नोएडा में प्रेम प्रसंग के विवाद में युवती की हत्या,
आरोपी फरार
1 months ago Written By: Aniket prajapati
फेस-2 थाना क्षेत्र के याकूबपुर गांव में शुक्रवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे एक दर्दनाक घटना हुई, जिसमें एक 25 वर्षीय युवती को उसके प्रेमी ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतका पीजी में रह रही थी। घटना की सूचना पाते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तीन टीमों का गठन कर उसकी धरपकड़ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आसपास के लोगों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल जारी है।
हत्या की वजह: प्रेम प्रसंग में असहमति पुलिस ने बताया कि मृतका अमरोहा जिले के आदमपुर गांव की रहने वाली सोनू थी। उसका परिचय बिहार के आरा निवासी कृष्णा से फैक्ट्री में नौकरी के दौरान हुआ था। दोनों के बीच प्रेम संबंध बने, लेकिन कुछ समय बाद सोनू ने शादी से इनकार कर दिया और कृष्णा से संपर्क तोड़ लिया। शुक्रवार देर शाम कृष्णा पीजी के कमरे में पहुंचा और लंबे विवाद के बाद युवती को गोली मार दी।
घटना स्थल और कानूनी कार्रवाई गोलियों की आवाज सुनकर आसपास लोग इकट्ठा हुए, लेकिन कृष्णा फरार हो गया। पुलिस ने युवती को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फोरेंसिक टीम ने मौके का निरीक्षण किया और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि हत्या प्रेम संबंध और शादी से इनकार के कारण गुस्से में की गई। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने तीन टीमें लगा दी हैं।
क्षेत्र में प्रेम प्रसंग से जुड़ी घटनाओं का बढ़ता मामला पिछले 20 दिनों के दौरान फेस-2 थाना क्षेत्र में प्रेम संबंधों को लेकर यह तीसरी हत्या है। 8 नवंबर को ई-रिक्शा चालक गोलू की हत्या हुई थी और पिछले सप्ताह एक किशोर की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इन दोनों मामलों में हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है।