कपड़े उतार नहीं तो बच्चे की जाएगी जान… नोएडा में युवक ने महिला को दी धमकी,
बच्चों के सामने मां का बनाया अश्लील वीडियो
3 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: नोएडा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां दूध और घरेलू सामान देने वाला युवक एक महिला को महीनों तक ब्लैकमेल करता रहा। महिला का आरोप है कि युवक ने उसके बेटे की गर्दन पर चाकू रखकर उसे कपड़े उतारने पर मजबूर किया और वीडियो बना लिया। इसके बाद आरोपी ने यह वीडियो महिला के पति को भेज दिया और सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना ग्रेटर नोएडा के एक अपार्टमेंट की है और जुलाई से लगातार चल रही थी।
बेटे पर चाकू रखकर बनाया वीडियो
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी गौरव उसके घर दूध और सामान देने आता था। 10 जुलाई को वह उसके फ्लैट में घुस आया और बातचीत का बहाना किया। तभी उसने चाकू निकाला और सो रहे बेटे की गर्दन पर रख दिया। विरोध करने पर गौरव ने बच्चे को मारने की धमकी दी और महिला को कपड़े उतारने पर मजबूर किया। इस दौरान उसने वीडियो रिकॉर्ड किया और तस्वीरें भी लीं।
बच्चों को जान से मारने की धमकी
महिला का कहना है कि गौरव ने उसे धमकी दी कि अगर वह मना करेगी तो बेटी को नाले में फेंक देगा। जान के डर से महिला को उसकी बात माननी पड़ी। इसके बाद आरोपी बार-बार उसके फ्लैट पर आने लगा और उसे पुलिस के पास न जाने की चेतावनी देता रहा। एक बार तो वह रात में चौथी मंजिल की बालकनी पर चढ़कर भी पहुंच गया।
पति को भेजा पत्नी का अश्लील वीडियो
2 सितंबर को गौरव ने महिला का अश्लील वीडियो उसके पति को भेज दिया, जो अहमदाबाद में काम करता है। इतना ही नहीं, उसने वीडियो के कुछ हिस्से सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिए। इसके बाद महिला ने सुबह 6 बजे पुलिस हेल्पलाइन पर कॉल किया। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक गौरव भाग चुका था।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
सूरजपुर थाने की पुलिस ने बताया कि गौरव को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 76 (कपड़े उतारने के इरादे से हमला), धारा 351 (3) (आपराधिक धमकी) और आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसका फोन जब्त कर लिया है और यह भी जांच कर रही है कि कहीं उसने और महिलाओं को तो निशाना नहीं बनाया।