नोएडा में चलते-चलते आग का गोला बनी कार,
यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
1 months ago Written By: Aniket prajapati
नोएडा। दिल्ली से सटे नोएडा में एक बड़ा हादसा उस समय होते-होते बच गया जब चलते-चलते एक कार अचानक आग के भीषण गोले में बदल गई। सेक्टर 76 के पास यू-टर्न लेते समय कार से धुआं उठा और कुछ ही सेकंड में उसमें तेज लपटें उठने लगीं। आग इतनी तेज थी कि धुआं दूर से ही नजर आने लगा। आसपास से गुजर रहे लोग रुककर घटनास्थल की ओर देखने लगे। गनीमत रही कि कार में बैठे सभी लोग समय रहते कूदकर बाहर आ गए और उनकी जान बच गई।
यू-टर्न लेते ही कार में लगी आग यह घटना थाना सेक्टर 113 क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, कार सेक्टर 76 के पास यू-टर्न ले रही थी, तभी उसमें अचानक आग लग गई। देखते ही देखते लपटों ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम पहुंची, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।कार में मौजूद ड्राइवर समेत सभी सवार लोगों ने किसी तरह दरवाजा खोलकर कूदकर अपनी जान बचाई। घटना का वीडियो आसपास के लोगों द्वारा बनाया गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
चलती कार में आग क्यों लगती है? विशेषज्ञों के अनुसार चलती गाड़ी में आग लगने की कई संभावित वजहें होती हैं—
ईंधन लीकेज
इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट
इंजन ऑयल या कूलेंट लीक
एग्जॉस्ट सिस्टम का ज्यादा गर्म होना
ब्रेक सिस्टम ओवरहीट होना
बैटरी या अल्टरनेटर की खराबी
CNG/LPG किट में लीकेज
दुर्घटना के बाद आग लगना
सबसे ज्यादा खतरा उन कारों में रहता है जो पुरानी (10–15 साल) हों या जिनकी सर्विसिंग लंबे समय से न हुई हो। इसके अलावा खराब गुणवत्ता वाली आफ्टरमार्केट CNG/LPG किट और इलेक्ट्रिकल मॉडिफिकेशन (जैसे तेज हॉर्न, अतिरिक्त लाइट, साउंड सिस्टम) भी आग का बड़ा कारण बनते हैं।
अपनी कार को आग से कैसे बचाएं? वाहन विशेषज्ञों ने कुछ जरूरी सावधानियां बताई हैं—
हर 6 महीने में इलेक्ट्रिकल और फ्यूल सिस्टम की जांच कराएं।
इंजन से जली हुई महक आए तो कार तुरंत रोककर बंद कर दें।
कार में ABC टाइप का छोटा फायर एक्सटिंग्विशर रखें।
CNG/LPG किट का लीक टेस्ट समय-समय पर करवाएं।
कार से धुआं या जलने की गंध आए तो तुरंत सुरक्षित स्थान पर रुकें और बाहर निकल जाएं।
इस घटना ने एक बार फिर साबित किया कि चलते वाहन में आग लगना कितना खतरनाक हो सकता है। समय रहते यात्रियों का बाहर निकल जाना बड़ी tragedy टलने का कारण बना। नोएडा पुलिस ने लोगों से वाहनों की समय पर सर्विस कराने की अपील की है।