नोएडा में सिक्योरिटी मनी मांगने पर PG संचालिका ने छात्रा को पीटा…
पुलिस ने की FIR दर्ज
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: दिल्ली से सटे नोएडा में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक PG संचालिका द्वारा एक छात्रा से की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला सेक्टर-62 स्थित राज होम्स PG का बताया जा रहा है। आरोप है कि छात्रा अपनी सिक्योरिटी मनी वापस लेने गई थी, लेकिन बात बढ़ने पर PG संचालिका ने उससे न केवल बदसलूकी की बल्कि बेरहमी से पिटाई भी की। वीडियो में घटना साफ दिखाई दे रही है, जिसे राहगीरों ने देखकर रिकॉर्ड किया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और पीड़िता से संपर्क कर मामला दर्ज कर लिया है।
PG संचालिका ने छात्रा को सिक्योरिटी मनी मांगने पर पीटा, वीडियो वायरल नोएडा के सेक्टर-62 में स्थित राज होम्स PG से एक छात्रा पर हमला करने का मामला सामने आया है। आरोप के अनुसार, छात्रा अपना कमरा खाली करके अपनी सिक्योरिटी मनी वापस लेने पहुंची थी। लेकिन बातचीत के दौरान PG संचालिका ने उससे बदसलूकी की और गुस्से में छात्रा की पिटाई शुरू कर दी। वीडियो में साफ दिख रहा है कि संचालिका छात्रा को बाल पकड़कर और थप्पड़ों से मार रही है।
राहगीर ने बनाया वीडियो, पुलिस ने तुरंत लिया संज्ञान यह घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है। घटना के समय एक राहगीर वहां मौजूद था, जिसने पूरी घटना अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दी। वीडियो देखते ही हंगामा मच गया और लोग PG संचालिका की हरकत की निंदा करने लगे। इसके बाद पुलिस ने पीड़िता से संपर्क किया और मामले की विस्तृत जानकारी जुटाई।
FIR दर्ज, पुलिस कर रही है पैसे के विवाद की जांच सेक्टर-58 कोतवाली में छात्रा की शिकायत पर PG संचालिका के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। एसीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पैसे के लेनदेन से जुड़ा विवाद सामने आया है। पुलिस अब इस विवाद और घटना की पूरी सच्चाई की जांच कर रही है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।