चुंबक से मिनटों में खोल देते थे कार का लॉक, 50 हजार में बेच देते ब्रेजा…
नोएडा में गाड़ियां चुराने वाले गिरोह का हुआ खुलासा
17 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: नोएडा पुलिस ने एक ऐसे शातिर कार चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो अब तक 50 से ज्यादा गाड़ियां चुरा चुका था। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों हेमंत कुमार, अमित और बलजीत उर्फ बाबी को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी इतने चालाकी से चोरी करते थे कि पुलिस के लिए उनका सुराग लगाना बेहद मुश्किल हो गया था। जब इनसे पूछताछ हुई, तो अधिकारियों को इनके चोरी करने का तरीका सुनकर हैरानी हुई। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के उपकरण, चार फर्जी नंबर प्लेट और 50 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।
रात में करते थे रेकी, मिनटों में गायब कर देते थे कार डीसीपी यमुना प्रसाद के मुताबिक, पुलिस टीम सेक्टर-82 में नियमित चेकिंग कर रही थी, तभी बिना नंबर प्लेट की स्कूटी पर तीनों संदिग्ध नजर आए। तलाशी में चोरी के औज़ार और नकदी बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि ये गिरोह खासतौर पर मारुति ब्रेजा कारों को निशाना बनाता था। हेमंत और अमित रात में बिना नंबर प्लेट वाली स्कूटी पर निकलते और इलाके की रेकी करते। कार चुनने के बाद हेमंत लोहे की टी से खिड़की का लॉक तोड़ता, जबकि अमित एक शक्तिशाली मैग्नेट से स्टीयरिंग लॉक को निष्क्रिय कर देता था। फिर डुप्लीकेट चाबी से कार स्टार्ट कर कुछ ही मिनटों में फरार हो जाते।
चोरी की गाड़ियों का कारोबार चोरी की गई कारें ये दोनों अपने तीसरे साथी बलजीत को सौंपते थे, जो उन्हें आगे बेचने का काम करता था। बलजीत हर कार के बदले 50-50 हजार रुपये देता था और फिर गाड़ियों को ठिकाने लगा देता था। पुलिस को बरामद नंबर प्लेटों में से दो नोएडा सेक्टर-110 और सेक्टर-22 से चोरी की गई ब्रेजा कारों की निकली हैं।
कई जिलों में दर्ज हैं मुकदमे पुलिस जांच में सामने आया कि तीनों आरोपियों पर 40 से ज्यादा केस दर्ज हैं। इनका नेटवर्क बरेली, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, दिल्ली और बुलंदशहर तक फैला हुआ है। पुलिस अब अन्य जिलों से भी संपर्क कर रही है ताकि और मामलों की कड़ियां जोड़ी जा सकें। डीसीपी ने बताया कि यह जांच भी चल रही है कि कहीं इनका संबंध किसी बड़े वाहन चोरी गैंग से तो नहीं है। फिलहाल, तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।