नोएडा पुलिस ने दिखाई कमाल की तत्परता, जाम के बीच 6KM का सफर..
सिर्फ 3 मिनट 50 सेकंड में तय कर दो बच्चों की बचाई जिंदगी
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: नोएडा पुलिस ने फिर एक बार अपनी संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय दिया है। दिल्ली के नजफगढ़ स्थित SAPLING अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार जुड़वां बच्चों का इलाज चल रहा था, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए नोएडा के सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई रेफर किया गया। पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर मात्र 3 मिनट 50 सेकंड में करीब 6 किलोमीटर की दूरी तय कर बच्चों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया। इस नायाब ऑपरेशन में पुलिस की रणनीति और समय पर कार्रवाई ने बच्चों के जीवन को बचाने में अहम भूमिका निभाई।
SAPLING अस्पताल से चाइल्ड पीजीआई तक ग्रीन कॉरिडोर तैयार
दोनों बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए SAPLING अस्पताल ने तुरंत उन्हें बेहतर इलाज के लिए चाइल्ड पीजीआई रेफर किया। अस्पताल प्रशासन ने नोएडा पुलिस से मदद मांगी और ग्रीन कॉरिडोर बनाने की अपील की। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चों को तेजी से अस्पताल पहुंचाने की योजना बनाई।
भारी ट्रैफिक में चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन
नोएडा-डीएनडी रूट पर आमतौर पर भारी ट्रैफिक रहता है, खासकर पीक आवर में जाम की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में बच्चों को समय पर अस्पताल पहुंचाना बड़ी चुनौती थी। पुलिस ने तुरंत ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया और सभी चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया।
3 मिनट 50 सेकंड में 6 किलोमीटर का सफर
आईएसटीएमएस (इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) की मदद से सभी ट्रैफिक सिग्नल को नियंत्रित किया गया और एंबुलेंस को बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ाया गया। पुलिस ने पूरे रास्ते पर एंबुलेंस का स्कॉर्ट किया, जिससे बच्चे सुरक्षित और तेजी से अस्पताल पहुंच सके।
परिवार और स्थानीय लोगों ने जताया आभार
बच्चों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने के बाद उनके परिवार ने पुलिस का आभार व्यक्त किया। परिवार ने कहा कि अगर समय पर ग्रीन कॉरिडोर न बनाया जाता तो बच्चों की स्थिति और बिगड़ सकती थी। पुलिस की इस संवेदनशील पहल की स्थानीय लोगों ने भी सराहना की। बच्चों को अब चाइल्ड पीजीआई में भर्ती कर उनका इलाज चल रहा है और डॉक्टर उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं।