सड़क हादसे में मदद करने वाले को मिलेगा बड़ा इनाम,
जानिए कैसे पा सकते हैं 1 लाख रुपये…
18 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में अब सड़क हादसे में घायल की मदद करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए परिवहन विभाग ने राह-वीर योजना शुरू की है। इस योजना का मकसद है कि हादसे में घायल व्यक्ति को गोल्डन आवर यानी पहले एक घंटे में अस्पताल पहुंचाया जाए, ताकि उसकी जान बचाई जा सके। योजना के तहत जो भी राहगीर घायल को अस्पताल पहुंचाएगा, उसे राह-वीर का दर्जा और इनाम मिलेगा। इस पहल से आम लोगों को मदद करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा और किसी भी हादसे के समय हिचकिचाहट दूर होगी।
क्या है राह-वीर योजना ट्रांसपोर्ट विभाग की इस योजना के अनुसार, अगर किसी सड़क हादसे में कोई घायल व्यक्ति हो और उसे हादसे के पहले घंटे में कोई अस्पताल पहुंचाए, तो मदद करने वाले को राह-वीर का दर्जा दिया जाएगा। यदि घायल की अस्पताल पहुंचने के बाद मौत हो जाती है, तब भी मदद करने वाले को सम्मानित किया जाएगा। यह कदम आम जनता में जागरूकता और मानवता के संदेश को फैलाने के लिए उठाया गया है।
कानूनी सुरक्षा और इनाम एआरटीओ प्रवर्तन डॉ. उदित नारायण पांडेय ने बताया कि मदद करने वाले व्यक्ति को कानूनी सुरक्षा भी दी जाएगी, ताकि कोई भी राहगीर किसी घायल की मदद करने से डर न सके। इस योजना के तहत पहले 5 हजार रुपये का इनाम दिया जाता था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा, अगर कोई बड़ा हादसा होता है और उसकी व्यापक चर्चा होती है, तो मददगार को 1 लाख रुपये तक का इनाम दिया जा सकता है।
राह-वीर बनने की शर्तें राह-वीर का दर्जा पाने के लिए जरूरी है कि घायल को अस्पताल तक पहुंचाया जाए, और पुलिस तथा मेडिकल रिपोर्ट में हादसे की पुष्टि हो। इस पहल से न केवल घायल की जान बचाने में मदद मिलेगी, बल्कि समाज में सहायता और मानवता की भावना को भी बढ़ावा मिलेगा।