नोएडा में शराब का ठेका लेने का मौका,
प्रशासन ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया
1 months ago
Written By: अनिकेत प्रजापति
उत्तर प्रदेश के नोएडा में शराब का ठेका लेना व्यापारियों के लिए बड़ी कमाई का जरिया माना जाता है। जिला प्रशासन ने सेक्टर-63, पानी की टंकी के पास स्थित कमर्शियल दुकान के लिए साल 2025-26 का लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह वही दुकान है जिसे पहले भी आबकारी विभाग की तरफ से नियमित लाइसेंस पर चलाया जाता रहा है। अब इच्छुक व्यापारी तय समय पर आवेदन जमा करके इस ठेके को अपने नाम कर सकते हैं और महीने में लाखों की आमदनी कमा सकते हैं।
आवेदन करने का तरीका और समय
लाइसेंस लेने के इच्छुक लोग 20 नवंबर 2025 को दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच जिला आबकारी अधिकारी, गौतमबुद्धनगर के ऑफिस में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन के साथ सालाना लाइसेंस फीस, रोज़ाना की फीस और एमजीआर से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज भी देने होंगे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि समय पर आवेदन जमा करना बेहद जरूरी है। देर से आए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
लाइसेंस फीस और नियम
अधिसूचना के अनुसार इस दुकान की सालाना लाइसेंस फीस 61,25,000 रुपए तय की गई है। इसके अलावा रोज़ाना की फीस, एमजीआर और ऑफर की तय न्यूनतम रकम का पालन भी अनिवार्य होगा। प्रशासन ने साफ किया है कि लाइसेंस उसी आवेदक को मिलेगा जो नियमों के अनुसार सबसे बेहतर ऑफर देगा। पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से पूरी होगी।
स्थानीय व्यापारियों में उत्साह
नोटिस जारी होते ही सेक्टर-63 और आसपास के व्यापारियों में उत्साह देखने को मिला। व्यापारी इस लोकेशन को अच्छी कमाई वाला पॉइंट मान रहे हैं। वे इसे एक शानदार व्यावसायिक अवसर मान रहे हैं और इस ठेके के लिए आवेदन करने में रुचि दिखा रहे हैं।
आवेदन में सावधानियां
आबकारी विभाग ने आवेदकों को सलाह दी है कि सभी दस्तावेज समय पर तैयार रखें। लाइसेंस मिलने के बाद नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। यह सुनिश्चित करेगा कि ठेका बिना किसी परेशानी के और पूरी वैधता के साथ चल सके।