सोशल मीडिया निवेश का झांसा: नोएडा के युवा ने लगाया 18.95 लाख,
निकासी पर हुआ चौंकाने वाला धोखा
4 days ago Written By: Aniket Prajapati
नोएडा। सोशल मीडिया पर एक लड़की से बात शुरू होने के बाद 31 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर मनीष सिंह रावत ने शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर करीब 18 लाख 95 हजार रुपए से अधिक की रकम लगा दी, लेकिन जब वह पैसा निकालने गए तो पैसे नहीं निकले और ठगी का पता चला। मनीष ने 4 दिसंबर को नॉर्थ ईस्ट जिले की साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया है कि शुरुआती दिनों में थोड़े-थोड़े निवेश पर कुछ मुनाफा दिखाकर विश्वास जुटाया गया, फिर बड़ी रकम जमा कराने के बाद निकासी रोक दी गई। फिलहाल पुलिस मोबाइल नंबर और जिन बैंक खातों में पैसे गए थे, उनकी जांच कर रही है।
कैसे हुआ झांसा और रकम जमा
मनीष का कहना है कि लगभग दो-तीन महीने पहले उनकी सोशल मीडिया पर एक लड़की से बातचीत शुरू हुई। बातचीत में लड़की ने बताया कि वह शेयर मार्केट में निवेश करती है और अच्छा लाभ मिलता है। पहले मनीष ने मना किया, पर बाद में थोड़े पैसे लगा कर देखा तो मुनाफा निकला। इससे विश्वास बढ़ा और धीरे-धीरे उन्होंने कुल मिलाकर 18 लाख 95 हजार रुपए से अधिक शेयर बाजार में जमा कर दिए।
पैसे निकालने पर सामने आई ठगी
जब मनीष ने निवेश रकम निकालने की कोशिश की, तो ठगों ने उन्हें और अधिक पैसे जमा कराने का दबाव डाला और कहा कि तभी पैसा निकलेगा। इस पर उसे ठगी का अहसास हुआ और उसने 4 दिसंबर को साइबर थाने में लिखित शिकायत की। थाने ने मामला दर्ज कर लिया है और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच
नॉर्थ ईस्ट साइबर पुलिस मोबाइल नंबरों और जिन बैंक खातों में रुपए भेजे गए थे, उनके रिकार्ड खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि डिजिटल ट्रांजैक्शन और फोन कॉल के जरिए जुड़ा नेटवर्क निकाले जाने पर ही आगे की गिरफ्तारी सम्भव है। मनीष वर्तमान में दयालपुर करावल नगर इलाके में रहता है और नोएडा में काम करता है। पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्तियों पर आसानी से भरोसा न करें और निवेश से पहले सत्यापन करें।