टिंडर वाली गर्लफ्रेंड ने इंजीनियर को लगाया 66 लाख का चूना,
दो साल तक चलता रहा धोखाधड़ी का खेल
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक हैरान करने वाला साइबर फ्रॉड मामला सामने आया है। यहां एक इंजीनियर को उसकी टिंडर गर्लफ्रेंड ने करीब 66 लाख रुपये का चूना लगा दिया। महिला ने पहले युवक से टिंडर एप पर दोस्ती की, फिर प्यार का जाल बिछाकर धीरे-धीरे उससे लाखों रुपये ठग लिए। यह पूरा खेल लगभग दो साल तक चला। मामला नोएडा के सेक्टर-62 का है, जहां पीड़ित इंजीनियर कपिल ने अब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
टिंडर पर हुई दोस्ती और बढ़ी नज़दीकिया कपिल, जो नोएडा सेक्टर-62 में रहते हैं, टिंडर ऐप का इस्तेमाल करते थे। साल 2023 में उन्हें “शुभांगी मौटी” नाम की एक महिला की रिक्वेस्ट मिली। कपिल ने रिक्वेस्ट स्वीकार की और दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। बातचीत के दौरान उन्होंने एक-दूसरे के बारे में काफी कुछ साझा किया प्रोफाइल, काम, परिवार और हॉबी तक। कुछ समय बाद उनकी दोस्ती गहरी हो गई और दोनों ने नंबर एक्सचेंज कर लिए। इसके बाद वे व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर भी बातचीत करने लगे।
बीमारी का बहाना बनाकर मांगे पैसे कुछ समय बाद शुभांगी ने कपिल से कहा कि उसकी जॉब चली गई है और वह बीमार है। भावनाओं में बहकर कपिल उसकी मदद करने लगे। शुरुआत में वे 500, 1000 या 1500 रुपये ट्रांसफर करते थे। लेकिन समय के साथ ठगी की रकम बढ़ती गई। शुभांगी बार-बार बीमार होने का बहाना बनाकर कपिल से पैसे मांगती रही।
ठगों ने परिजन और वकील बनकर दी धमकियां धोखाधड़ी यहीं नहीं रुकी। कुछ समय बाद दो अन्य ठगों ने शुभांगी के परिजन और वकील बनकर कपिल को फोन किया। उन्होंने कपिल पर शुभांगी की हालत खराब करने का आरोप लगाया और पुलिस में शिकायत व जान से मारने की धमकी दी। डर के मारे कपिल पैसे भेजते रहे।
294 बार ट्रांजेक्शन, 66 लाख रुपये गायब रिपोर्ट के अनुसार, जून 2023 से फरवरी 2025 तक कपिल ने ठगों के दिल्ली, जयपुर और नोएडा स्थित बैंक खातों में 294 बार पैसे ट्रांसफर किए। कुल मिलाकर यह रकम 66 लाख 22 हजार रुपये निकली। जब ठगों ने फिर धमकी दी, तो कपिल ने हिम्मत दिखाकर पैसे देना बंद किया और पुलिस में शिकायत कर दी। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।