यूपी जाने वाली बसों के किराए में त्योहारों से पहले भयंकर उछाल,
लखनऊ-वाराणसी तक टिकट का दाम जानकर हो जाएंगे दंग
12 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: जैसे-जैसे दिवाली और छठ का त्योहार नजदीक आ रहा है, लोग अपने घरों की ओर निकल रहे हैं। दिल्ली और नोएडा सहित बड़े शहरों से यूपी की ओर यात्रा करने वालों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। इसके चलते बसों के किराए आसमान छू रहे हैं। नोएडा से लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज के लिए निजी एसी बसों का किराया सामान्य दिनों की तुलना में 5-7 गुना तक बढ़ गया है। यात्रियों के लिए यह एक बड़ी चुनौती बन गई है, जबकि ट्रेनों में भी कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है।
नोएडा से लखनऊ, कानपुर और वाराणसी के लिए आसमान छू रहा किराया नोएडा से लखनऊ जाने वाली निजी एसी बसों का किराया सामान्य दिनों में 600-700 रुपये था, जो अब 4999 रुपये तक पहुंच गया है। कानपुर का किराया 700-900 रुपये से बढ़कर 3500 रुपये हो गया है। वहीं, वाराणसी के लिए किराया 5770 रुपये, गोरखपुर के लिए 7304 रुपये और प्रयागराज के लिए 7350 रुपये तक पहुंच चुका है। निजी बस ऑपरेटरों का कहना है कि त्योहारों में यात्रियों की मांग बढ़ने के कारण किराया बढ़ाना मजबूरी बन गया है। अंतिम समय में ये किराए और भी बढ़ सकते हैं।
बसों की उपलब्धता और अतिरिक्त बसें नोएडा और ग्रेनो डिपो से लगभग 305 साधारण बसें चल रही हैं। भीड़भाड़ वाले रूटों पर अतिरिक्त बसें भी लगाई गई हैं। हालांकि, निजी एसी बसों की संख्या कम है, लेकिन अन्य डिपो की एसी बसें नोएडा से गुजरेंगी।
ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं, भीड़भाड़ की चेतावनी ट्रेनों में भी फेस्टिव सीजन के कारण कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। वेटिंग लंबी है और स्टेशनों पर भारी भीड़ देखने को मिल सकती है। रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है, लेकिन फिलहाल स्थिति यात्रियों के लिए चुनौतीपूर्ण बनी हुई है।