नोएडा में सड़क पर स्टंट करती युवतियों की रील वायरल,
ट्रैफिक पुलिस ने बनाई 154 चालानों की बड़ी लिस्ट
5 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: नोएडा में सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक रील ने ट्रैफिक पुलिस को सख्त कार्रवाई के लिए मजबूर कर दिया है। हाल ही में एक वीडियो सामने आया जिसमें कुछ युवतियां चलती कार से बाहर निकलकर सड़क पर स्टंट करती नजर आईं। राहगीर ने तुरंत वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर दिया और नोएडा ट्रैफिक पुलिस को टैग कर दिया। वीडियो वायरल होते ही ट्रैफिक पुलिस हरकत में आई और ऐसे नियम तोड़ने वालों की पहचान शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि पिछले 9 महीनों में उन्होंने ऐसे 154 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए कुल 37 लाख रुपये के चालान जारी किए हैं, जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या मानी जा रही है।
9 महीने में 154 वाहन चालान, 37 लाख का जुर्माना ट्रैफिक पुलिस के अनुसार मार्च से नवंबर 2024 के बीच चल रहे अभियान में सड़क पर रील बनाकर स्टंट करने, तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने और बिना सुरक्षा नियमों का पालन किए वीडियो शूट करने वालों की पहचान की गई। कई लोग खुद को सोशल मीडिया पर पॉपुलर करने के लिए जोखिम भरे स्टंट कर रहे थे। इन सभी की पहचान सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया पर अपलोड की गई रीलों की मदद से की गई।
सीसीटीवी और सोशल मीडिया से हुई पहचान पुलिस ने बताया कि इंस्टाग्राम, फेसबुक और X पर टैग किए गए वीडियो की मदद से ऐसे सभी वाहनों और उनके मालिकों का डेटा निकाला गया। इसके बाद नंबर प्लेट, वाहन रजिस्ट्रेशन और ड्राइवर की पहचान के आधार पर चालानी कार्रवाई की गई। कई मामलों में वाहन मालिक खुद वीडियो नहीं बना रहे थे, लेकिन उनके वाहन का गलत उपयोग होने पर उन्हें भी नोटिस भेजा गया।
किन नियमों का हुआ उल्लंघन डीसीपी ट्रैफिक डॉ. प्रवीण रंजन ने बताया कि कई तरह के नियम तोड़े गए थे, जिनमें शामिल हैं—
बिना नंबर प्लेट वाहन चलाना
तेज रफ्तार
सड़क पर भीड़ इकट्ठा करना
सीट बेल्ट और हेलमेट का इस्तेमाल न करना
चलते वाहन से उतरकर स्टंट और रील बनाना
ध्वनि प्रदूषण करना
इन सभी उल्लंघनों पर सख्त कानूनी प्रावधान लागू हैं, जिसके कारण चालान की राशि काफी बड़ी बनी।
रीलबाज़ों पर कड़ी नजर ट्रैफिक पुलिस ने साफ किया है कि ऐसे रील मेकर्स पर आगे भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी। किसी भी तरह के नियम उल्लंघन पर भारी चालान जारी किए जाएंगे। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर लाइक्स और फॉलोअर्स के लिए सड़क पर स्टंट करना न सिर्फ खतरनाक है बल्कि दूसरों की जान भी खतरे में डालता है।