नोएडा: शादी में पिस्टल लोड करते ही चली गोली, बड़ा हादसा टला — वीडियो वायरल,
पुलिस जांच में जुटी
3 days ago Written By: Aniket Prajapati
नोएडा। सेक्टर 93 के एक बारात घर में शादी के दौरान हर्ष फायरिंग करते समय पिस्टल लोड करते समय अचानक गोली चल गई। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और मौजूद लोग दहशत में आ गए। शादी के दौरान हुई इस हादसे की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है जिसमें एक व्यक्ति खुलेआम पिस्टल लहराते और लोड करते दिख रहा है, और तभी अचानक गोली चल जाती है। घटना फेस 2 थाना इलाके की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है और संदिग्ध की पहचान कर रही है। खुशी के मौके पर बेकाबू फायरिंग से बड़ा नुकसान होने से बच गया।
घटना का पूरा हाल और पुलिस की कार्रवाई
शादी समारोह में मौजूद लोग और बाराती दहाड़े मारकर इधर-उधर छिप गए। घटना के समय कोई घायल होने की सूचना नहीं मिली है, पर वीडियो ने इलाके में डर फैलाया। पुलिस ने वायरल फुटेज की भारी पड़ताल शुरू कर दी है और कैमरे में दिख रहे व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश कर रही है। इसके साथ ही पुलिस ने कहा है कि ऐसे हथियारों और फायरिंग की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिले में हालिया हर्ष फायरिंग की घटनाएँ
यहां यह एक अकेली घटना नहीं है। हाल ही में बुलंदशहर में 28 नवंबर को एक शादी में हुई फायरिंग में भाजपा नेता धर्मेंद्र भाटी को गोली लगने से मौत हो गई थी। वहीं मेरठ में 25 नवंबर को बारात निकलने के दौरान हुई हर्ष फायरिंग की एक गोली एक किशोरी को लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। ऐसे कई मामले हर माह सामने आते रहे हैं और हर बार कानून-कड़ी चेतावनी के बावजूद उत्सव में हथियारों का प्रयोग जारी रहता है।
हर्ष फायरिंग से खतरा और ज़रूरी कदम
हर्ष फायरिंग केवल दिखावे की बात नहीं, यह जानलेवा साबित हो सकती है। सुरक्षा नियमों का पालन, हथियारों का पूर्णतः प्रतिबंध और आयोजकों व परिवारों में जागरूकता ही ऐसे हादसों को रोकेगी। घटनाओं की लगातार रिस्क रिपोर्ट के बाद भी लोग जब तक फटाफट रोकथाम नहीं करेंगे, तब तक इसी तरह के दुखद हादसे होते रहेंगे। पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी समारोह में हथियार रखने या फायरिंग करने की सूचना मिलते ही तुरंत जानकारी दें।