कुशीनगर में आशीर्वाद देनें के बहाने गुरू जी छात्राओं को करते थें बैड टच,
ऑपरेशन मजनू के दौरान टांग ले गई पुलिस
3 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: यूपी के कुशीनगर जिले में महिलाओं और छात्राओं से छेड़छाड़ करने वालों पर चल रहे ऑपरेशन मजनू में इस बार एक कोचिंग चलाने वाले गुरु जी भी फंस गए। छात्राओं ने उन पर आरोप लगाया कि वे आशीर्वाद देने के बहाने गलत तरीके से छूते थे। जब पुलिस ने कार्रवाई की तो गुरु जी हाथ जोड़कर माफी मांगने लगे और सभी छात्राओं को अपनी बहन-बेटी मानने की कसम खाने लगे।
क्या है ऑपरेशन मजनू
कुशीनगर पुलिस ने हाल ही में स्कूल और कॉलेजों के आसपास मंडराने वाले मनचलों और महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ ऑपरेशन मजनू शुरू किया है। इस अभियान के तहत अब तक 300 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस आरोपियों से और उनके परिजनों से माफी मंगवाने के बाद उन्हें कड़ी चेतावनी देकर छोड़ रही है। इस पहल के बाद छात्राओं में हिम्मत आई है और वे अब खुलकर अपनी शिकायत दर्ज कराने लगी हैं।
छात्रा की शिकायत पर गिरे गुरु जी
कुशीनगर के बुद्ध इंटर कॉलेज की एक छात्रा ने एसपी संतोष कुमार मिश्र से शिकायत की कि हेतिमपुर में कोचिंग चलाने वाले गुरु जी रोज आशीर्वाद देने के बहाने उन्हें गलत तरीके से छूते हैं। छात्रा की बात सुनकर पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तारी के दौरान गुरु जी रोने लगे और सबके सामने माफी मांगने लगे।
पुलिस की सख्त चेतावनी
एसपी संतोष कुमार मिश्र लगातार कॉलेज जाकर छात्राओं से संवाद कर रहे हैं और उन्हें डर के बिना शिकायत दर्ज कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने साफ कहा है कि कुशीनगर में छेड़छाड़ या अश्लील टिप्पणी करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लेकर सख्त हिदायत दी है।
गुरु-शिष्य परंपरा पर सवाल
हालांकि पुलिस ने आरोपी गुरु जी को चेतावनी देकर छोड़ दिया है, लेकिन इस घटना ने समाज में गुरु-शिष्य संबंधों की गरिमा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। छात्राओं ने जिस तरह हिम्मत दिखाकर आवाज उठाई, वह इस अभियान की बड़ी सफलता मानी जा रही है।