हाईवे पर दिखे ये संकेत तो सतर्क हो जाएं, एक चूक आपकी गाड़ी को बना सकती है आग का गोला,
जानें क्या हो सकता है इससे खतरा
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
This Highway Traffic Sign: अगर आप गाड़ी चलाते हैं या सड़क पर पैदल चलते हैं, तो ट्रैफिक संकेतों को पहचानना आपके लिए बेहद जरूरी है। आम तौर पर हम सड़कों पर दिखने वाले सामान्य संकेतों जैसे स्पीड लिमिट, नो पार्किंग, यू-टर्न, आदि को तो पहचान लेते हैं, लेकिन कई बार कुछ ऐसे संकेत होते हैं जिनका मतलब हम नहीं जानते। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही ट्रैफिक संकेत वायरल हो रहा है, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं, लेकिन यह संकेत आपकी जान से जुड़ा हो सकता है।
क्या है यह संकेत और जानें क्यों है खतरनाक
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर, जो अश्फाक खान (@afaqkhan_tsi_kannauj) नाम के अकाउंट से वीडियो शेयर कर रहे हैं, एक ऐसे संकेत के बारे में बताते हैं जो अधिकतर लोगों ने न तो देखा होगा और न ही इसके बारे में सुना होगा। संकेत में एक बिजली की तरह का चिन्ह है और ऊपर एक काले रंग का वर्ग बना हुआ है। यह चिन्ह बताता है कि जिस सड़क से आप गुजर रहे हैं वहां ऊपर से बिजली की केबल गुजर रही है।
ओवरहेड केबल रोड क्रॉस का मतलब
वीडियो में बताया गया है कि इस चिन्ह का मतलब होता है ओवरहेड केबल रोड क्रॉस यानी उस स्थान पर सड़क के ऊपर से बिजली की केबल पार कर रही है। कई बार यह केबल टूट जाती है और नीचे लटकने लगती है। ऐसे में अगर आपकी गाड़ी इस लटकती केबल को छू लेती है, तो यह खतरनाक साबित हो सकता है और गाड़ी में आग भी लग सकती है।
क्या करना चाहिए ऐसे संकेत को देखते ही
ट्रैफिक इंस्पेक्टर सलाह देते हैं कि अगर आपको ऐसा संकेत दिखाई दे तो तुरंत अपनी गाड़ी की स्पीड कम कर लें और ऊपर की ओर जरूर देखें कि कहीं केबल टूटी हुई तो नहीं है। यह संकेत आमतौर पर हाईवे पर लगे होते हैं, जहां लोग तेज रफ्तार से चलते हैं और इस वजह से वे अक्सर ऐसे संकेतों पर ध्यान नहीं दे पाते।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो को अब तक 2 करोड़ 48 लाख लोग देख चुके हैं। बहुत से लोगों ने वीडियो देखकर इंस्पेक्टर को धन्यवाद कहा है। एक यूज़र ने लिखा कि इस बारे में पहली बार पता चला, वहीं दूसरे ने मजाक में कहा कि पहले बोर्ड देखेगा, फिर ऊपर देखेगा, फिर और ऊपर ही चला जाएगा।