पानीपत केस: पूनम ने तंत्र-मंत्र का बहाना बनाया,
पुलिस कह रही है साइको किलिंग
5 days ago Written By: Aniket Prajapati
हरियाणा के पानीपत में चार बच्चों की हत्या के आरोप में पकड़ी गई 32 वर्षीया पूनम का मामला और भी उलझता जा रहा है। पूनम का संबंध उत्तर प्रदेश के शामली जिले से भी जुड़ा पाया गया है। वह अक्सर कहती थी कि उस पर “साया” है और उसे किसी तांत्रिक को दिखा दें। ससुराल वालों ने उसे उत्तर कैराना के एक तांत्रिक के पास ले जाकर दिखाया था। तांत्रिक से पूछताछ में पता चला कि पूनम सिर्फ एक बार ही उन्हें दिखाने लाई गई थी। पुलिस का कहना है कि यह तंत्र-मंत्र का मामला नहीं बल्कि साइको किलिंग है और पूनम ने अपने बचने के लिए साये व तंत्र की कहानी गढ़ी है।
शामली कनेक्शन और तांत्रिक की बात पूनम के परिवारिक लोग और ससुरालियों ने बताया कि जब उन्हें लगा कि पूनम पर कोई साया है तो वह तांत्रिक के पास ले जाई गई। पुलिस ने उस तांत्रिक को पूछताछ के लिए बुलाया। तांत्रिक ने स्पष्ट कहा कि पूनम उन्हें केवल एक बार दिखाने लाई गई थी; जो लोग सचमुच साये की शिकायत करते हैं, वे कई बार आते हैं। इस बात से तंत्र-मंत्र का दहन कम प्रभावित होता है क्योंकि यहां केवल एक ही बार लाया गया था।
पूनम का शैक्षिक व आपराधिक विवरण, और आरोप जानकारी के अनुसार पूनम पढ़ी-लिखी है और उसने राजनीति शास्त्र में एमए किया है। दो साल 11 महीने के अंदर उस पर चार बच्चों की हत्याओं का आरोप लगा है। इनमें उसका अपना तीन साल का बेटा शुभम और तीन भतीजियां भी शामिल हैं। पुलिस की जांच में सामने आया है कि पूनम सुंदर बच्चों से ईर्ष्या करती थी और उनकी तुलना अपने बेटे से करती थी। यह मनोवैज्ञानिक तत्व मामला गंभीर बनाता है।
पुलिस की प्रतिक्रिया: यह साइको किलिंग है पानीपत के DSP नवीन सिंधु ने साफ कहा है कि इस मामले का तंत्र-मंत्र से कोई लेना-देना नहीं है। यह सीधा साइको किलिंग है। DSP के अनुसार पूनम ने खुद को बचाने के लिए साये और तंत्र-मंत्र की कहानी गढ़ी। वे कहते हैं कि साइको किलर कभी-कभी ऐसे बहाने बनाकर खुद को निर्दोष दिखाने की कोशिश करते हैं। जांच जारी है और सच्चाई पोस्टमार्टम व अन्य सबूतों से ही स्पष्ट होगी।