कभी लिफ्ट हादसा तो कभी डे-केयर में बच्ची पर जुल्म…
नोएडा की वो बदनाम सोसाइटी, जहां डर बन गया रोज का साथी
19 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ऊंची-ऊंची हाई राइज सोसाइटियों की भरमार है, जहां करोड़ों रुपये में फ्लैट बेचे जाते हैं। बिल्डर्स इन्हें बेचते समय वर्ल्ड क्लास सुविधाओं का दावा करते हैं, लेकिन यहां रहने के बाद लोगों को अक्सर कड़वी सच्चाई का सामना करना पड़ता है। नोएडा सेक्टर-137 की पारस टियारा सोसाइटी इसका सबसे बड़ा उदाहरण है, जो आए दिन किसी न किसी हादसे या विवाद के कारण सुर्खियों में रहती है। हाल ही में यहां के एक डे केयर में मासूम बच्ची की पिटाई का मामला सामने आने के बाद एक बार फिर सुरक्षा और प्रबंधन पर सवाल खड़े हो गए हैं।
लिफ्ट हादसों ने छीनी चैन की नींद
पारस टियारा सोसाइटी में लिफ्ट हादसे कई बार हो चुके हैं। पिछले साल 12 मई को यहां लिफ्ट का ब्रेक फेल हो गया था, जिसके बाद लिफ्ट चौथी मंजिल से गिरते हुए छत तोड़कर बाहर निकल गई। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए थे। वहीं, अगस्त 2023 में एक और लिफ्ट हादसे में केबल टूटने से 70 वर्षीय सुशीला देवी की मौत हो गई थी। इन घटनाओं ने यहां रहने वाले लोगों के मन में हमेशा डर बनाए रखा है।
गार्डों की मारपीट से बढ़ा विवाद
1 मार्च 2024 को यहां के गार्डों ने एक युवक और युवती के साथ मारपीट कर दी, क्योंकि उनकी कार बिना सोसाइटी स्टीकर के अंदर चली गई थी। इस घटना में युवक के सिर पर चोट आई और महिला के साथ भी बदसलूकी हुई। पुलिस ने मामले में चार सिक्योरिटी गार्डों को गिरफ्तार किया था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिससे सोसाइटी की छवि और खराब हो गई।
डे केयर में मासूम बच्ची पर जुल्म
हाल ही में सोसाइटी में चल रहे डे केयर में 15 महीने की बच्ची के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया। वायरल वीडियो में देखा गया कि देखभाल करने वाली महिला ने बच्ची को थप्पड़ मारा और दांत से काटा। बच्ची दर्द से चीख रही थी, जिसने हर किसी का दिल दहला दिया। यह घटना इस बात का प्रमाण है कि करोड़ों की सोसाइटी में भी बच्चों और निवासियों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती जा रही है।