पटना से पकड़ा गया साइबर ठग राहुल, टोयोटा की फर्जी वेबसाइट बनाकर उड़ाए 1 करोड़ रुपये
जानें क्या है मामला
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: लखनऊ साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बिहार के पटना से शातिर साइबर अपराधी राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर टोयोटा कंपनी की नकली वेबसाइट बनाकर डीलरशिप और फ्रेंचाइजी के नाम पर करीब 1 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप है। यह कार्रवाई लखनऊ साइबर क्राइम थाना की विशेष टीम ने की है। पुलिस के अनुसार, राहुल एक संगठित साइबर ठग गिरोह का हिस्सा है, जो नामी कंपनियों की फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को शिकार बनाता था।
फर्जी वेबसाइट के जरिए ठगी का खेल
पुलिस जांच में सामने आया कि इस गिरोह ने टोयोटा कंपनी की फर्जी वेबसाइट तैयार की थी। वेबसाइट को गूगल और सोशल मीडिया पर प्रचारित किया जाता था। इस पर टोयोटा डीलरशिप और फ्रेंचाइजी के लिए ऑनलाइन आवेदन का झांसा दिया जाता था। आवेदन करने वाले लोग जब डाटा भरते थे, तो उनसे रजिस्ट्रेशन फीस, सिक्योरिटी मनी और जीएसटी के नाम पर लाखों रुपये वसूले जाते थे।
बैंक खातों में ट्रांसफर होती थी रकम
ठगी की रकम को फर्जी आईडी पर खोले गए बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता था। इसके बाद रकम को तेजी से अलग-अलग खातों में भेज दिया जाता था ताकि पुलिस की पकड़ से बचा जा सके। इस काम में राहुल कुमार की भूमिका अहम थी। वह वेबसाइट का प्रचार और लोगों से वसूली की प्रक्रिया संभालता था।
आरोपी का बैकग्राउंड
गिरफ्तार राहुल कुमार पटना के एलन कोचिंग सेंटर में सफाईकर्मी के रूप में काम करता था। पुलिस के मुताबिक, वह नौकरी की आड़ में ठगी का धंधा करता था और एक संगठित साइबर गिरोह के साथ मिलकर पूरे देश में लोगों को ठगता था।
पुलिस की कार्रवाई और अपील
लखनऊ साइबर क्राइम थाना को एक शिकायत मिली थी, जिसमें एक पीड़ित ने बताया कि डीलरशिप के नाम पर उससे लाखों रुपये ऐंठे गए। इसके बाद पुलिस ने तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर पटना में छापा मारकर राहुल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दस्तावेज बरामद किए हैं। थाना प्रभारी ने कहा कि राहुल एक बड़े साइबर नेटवर्क का हिस्सा है और गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी फ्रेंचाइजी या डीलरशिप के लिए आवेदन करने से पहले वेबसाइट की सच्चाई जरूर जांचें और सतर्क रहें।