Pawan Singh: भोजपुरी स्टार पवन सिंह पर ठगी का आरोप,
होटल व्यवसायी की शिकायत पर दर्ज होगी FIR
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: भोजपुरी फिल्मों के मशहूर गायक और अभिनेता पवन सिंह मुश्किल में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। भोजपुर जिले में एक होटल व्यवसायी ने उन पर, उनकी पत्नी और अन्य दो लोगों पर ठगी का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दायर करते हुए कहा कि इन सभी ने मिलकर उसके साथ डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी की है। कोर्ट ने इस मामले को गंभीर मानते हुए कैंट थाना को मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू करने का आदेश दिया है।
फिल्म में मोटे मुनाफे का लालच देकर ठगे रुपये
होटल व्यवसायी का आरोप है कि पवन सिंह और उनके साथियों ने उसे भोजपुरी फिल्म में मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया था। इसके लिए उससे उसकी कंपनी के लेटरहेड पर एग्रीमेंट कराया गया और उसे फिल्म बांस का निर्माता भी घोषित कर दिया गया। व्यवसायी का कहना है कि इस फिल्म से करोड़ों रुपये की कमाई हुई थी, लेकिन उसे वादा किए गए लाभ में कोई हिस्सा नहीं मिला।
50 प्रतिशत मुनाफा देने का किया था वादा
पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि पवन सिंह और उनके सहयोगियों ने फिल्म की कमाई का 50 प्रतिशत हिस्सा देने का भरोसा दिलाया था। इसी झांसे में उसने करीब डेढ़ करोड़ रुपये निवेश किए। लेकिन फिल्म से कमाई होने के बावजूद उसे कोई रकम वापस नहीं मिली। जब उसने अपना पैसा मांगा तो उसे टाल-मटोल किया गया और अंत में धमकी तक दी गई।
जान से मारने की धमकी का भी आरोप
होटल व्यवसायी का आरोप है कि जब उसने बार-बार अपना पैसा और हिस्सा मांगा, तो पवन सिंह की ओर से उसे जान से मारने तक की धमकी दी गई। पीड़ित ने इस घटना से संबंधित सभी दस्तावेज और सबूत कोर्ट में पेश किए। इसके बाद कोर्ट ने मामला दर्ज करने और जांच कराने का आदेश दिया।
जांच में जुटी पुलिस
कोर्ट के आदेश के बाद कैंट थाना पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। यह मामला भोजपुर जिले और भोजपुरी फिल्म जगत में चर्चा का विषय बन गया है। अब देखना होगा कि जांच में क्या सच्चाई सामने आती है और पवन सिंह व उनके साथियों पर क्या कानूनी कार्रवाई होती है।