पवन सिंह और ज्योति सिंह विवाद के बीच करवा चौथ पर दिखी ज्योति की आस्था,
“मेरी जैसी अभागन कोई और न बने”
14 days ago Written By: अनिकेत प्रजापति
पटना।भोजपुरी सिनेमा के मशहूर गायक और अभिनेता पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहा विवाद अब सोशल मीडिया से लेकर पुलिस तक पहुंच चुका है। दोनों ही एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। लेकिन इस विवाद के बीच भी ज्योति सिंह ने करवा चौथ का व्रत रखकर सभी को चौंका दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पूजा की वीडियो साझा की, जिसमें वे पूरे पारंपरिक अंदाज में नजर आ रही हैं। ज्योति का यह कदम फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
करवा चौथ पर सजी सुहागन की तरह ज्योति सिंह ज्योति सिंह ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की, जिसमें वे लाल साड़ी और पारंपरिक गहनों में नजर आ रही हैं। वीडियो में वे चांद को अर्घ्य देकर व्रत खोलती दिख रही हैं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा “पत्नी होने के नाते अपना कर्तव्य निभाती रहूंगी, पर भगवान से यही दुआ है कि मेरी जैसी अभागन कोई और न बने। सभी माताओं और बहनों को करवा चौथ की शुभकामनाएं।”ज्योति की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई और हजारों लोगों ने इसे शेयर किया।
फैंस बोले ऐसी पत्नी हर किसी को मिले वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा, “ऐसी पत्नी हर पुरुष को मिले, महादेव ज्योति सिंह को हर खुशी दें।” दूसरे ने लिखा, “ज्योति सिंह अभागन नहीं हैं, वे एक दिन ऐसा मुकाम हासिल करेंगी जिस पर पूरा देश गर्व करेगा।” हालांकि कुछ यूजर्स ने उन्हें सलाह दी कि व्यक्तिगत रिश्तों की बातें सोशल मीडिया पर साझा करने से विवाद और गहराता है, इसलिए उन्हें थोड़ी दूरी बनाए रखनी चाहिए।
ज्योति सिंह ने सीएम योगी से मांगी मदद विवाद के बढ़ने के बाद ज्योति सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मदद की गुहार लगाई। उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा “एक ओर सरकार ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा देती है, वहीं दूसरी ओर आपकी पुलिस ही एक बेटी के साथ दुर्व्यवहार कर उस नीति का मजाक बना रही है।” इस पोस्ट के बाद ज्योति सिंह का मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया।
पवन सिंह का पलटवार लगाया चुनाव लड़वाने का आरोप दूसरी और पवन सिंह ने मीडिया के सामने आकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि ज्योति सिंह सिर्फ राजनीति में आने की महत्वाकांक्षा रखती हैं और उन पर चुनाव लड़वाने का दबाव बनाया जा रहा था। पवन सिंह के अनुसार, “ज्योति के पिता ने खुद मुझसे कहा था कि बस एक बार बेटी को विधायक बनवा दो, फिर चाहे छोड़ देना।” सिंगर का यह बयान आने के बाद सोशल मीडिया पर दोनों के समर्थकों के बीच बहस तेज हो गई है।