दुबई में पकड़ा गया अंतरराष्ट्रीय ड्रग मास्टरमाइंड पवन ठाकुर;
भारत जल्द मांगेगा प्रत्यर्पण
1 months ago Written By: Aniket prajapati
दुबई से बड़ी कामयाबी की खबर आई है — अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर पवन ठाकुर को वहां गिरफ्तार किया गया है और सूत्रों के अनुसार उसे जल्द ही भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा। पवन पर दिल्ली में हाल की बड़ी नारकोटिक कार्रवाई का मास्टरमाइंड होने के आरोप हैं। एनसीबी ने दिल्ली में लगभग ₹262 करोड़ कीमत की मेथाम्फेटामाइन बरामदगी के मामले में इस गिरोह का पर्दाफाश किया था। बताया जा रहा है कि पवन का नाम 2500 करोड़ रुपये कीमत की कोकीन बरामदगी से जुड़े मामले में भी लिया गया था और उसके खिलाफ इंटरपोल का सिल्वर नोटिस जारी किया जा चुका था। दिल्ली-एनसीआर और प्रवर्तन एजेंसियां अब प्रत्यर्पण के इंतजार में हैं।
एनसीबी की बड़ी बरामदगी और ऑपरेशन क्रिस्टल फोर्ट्रेस एनसीबी ने बताया था कि चतरपुर इलाके के एक घर से कुल 328 किग्रा मेथाम्फेटामाइन बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग ₹262 करोड़ आंकी गई है। यह कार्रवाई ‘ऑपरेशन क्रिस्टल फोर्ट्रेस’ के तहत की गई थी, जिसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय सिंथेटिक ड्रग सिंडिकेट को तोड़ना है। इस ऑपरेशन में दो तस्करों—एक महिला सहित—को भी गिरफ्तार किया गया था।
2500 करोड़ की पूर्व बरामदगी और इंटरपोल नोटिस पिछले साल नवंबर में दिल्ली में हुई ₹2500 करोड़ की कोकीन बरामदगी के मामले में भी पवन ठाकुर का नाम सामने आया था। उस समय NCB और अन्य एजेंसियों ने इस बड़े अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई की थी और इंटरपोल के जरिए पवन के खिलाफ सिल्वर नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी उसके ठिकानों पर छापेमारी की और करीब 118 बैंक खातों को फ्रीज किया गया था।
दुबई गिरफ्तारी के बाद क्या होगा अगला कदम सूत्रों के मुताबिक दुबई में पकड़े जाने के बाद पवन ठाकुर को संबंधित देशों की कानूनी प्रक्रिया के अनुसार भारत भेजा जाएगा। भारत लौटने पर उसे नशीले पदार्थों के विनियमन कानूनों और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी धाराओं के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई का सामना करना होगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय और संबंधित एजेंसियां भी इस गिरफ्तारी से जुड़े सभी तथ्य जुटा रही हैं।