भक्ति और प्रशासन का संगम… गोपाष्टमी पर डीएम ने की गौ माता की सेवा,
दिया संस्कृति बचाओ संदेश
2 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में गोपाष्टमी पर्व इस बार विशेष रूप से यादगार रहा। धर्म, परंपरा और प्रशासनिक संवेदनशीलता का संगम उस समय देखने को मिला जब जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह स्वयं देवीपुरा गौशाला पहुंचे। उन्होंने गोपाष्टमी के अवसर पर हवन और गौ पूजन कर गौ सेवा का प्रत्यक्ष संदेश जनता को दिया। बता दें कि सुबह की धूप और भक्ति की सुगंध से सजी गौशाला में जिलाधिकारी ने पूजन-अर्चन के साथ-साथ साफ-सफाई और व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया।
गोपाष्टमी पर्व का धार्मिक महत्व गोपाष्टमी को भारतीय संस्कृति में गौ पूजन का महापर्व कहा गया है। यह पर्व कार्तिक शुक्ल अष्टमी को मनाया जाता है और मान्यता है कि इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने पहली बार गौ पालन की जिम्मेदारी संभाली थी। कहा जाता है कि नंदबाबा ने श्रीकृष्ण को गायों की देखभाल के लिए इसी दिन भेजा था, इसलिए इसे गोपाष्टमी कहा जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन गौ पूजन, हवन, दान और भंडारा करने से पाप नष्ट होते हैं और जीवन में समृद्धि आती है।
प्रशासन की पहल – गौ सेवा को जनआंदोलन बनाना पीलीभीत प्रशासन ने इस अवसर को जनसहभागिता से जोड़ते हुए गौ संरक्षण और स्वच्छता को केंद्र में रखा। जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने गौ माता को केला और गुड़ खिलाकर सेवा का भाव प्रकट किया और कहा गौ सेवा केवल धार्मिक कर्तव्य नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने गौशाला में चारे, चिकित्सा सुविधाओं और सफाई व्यवस्था की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि गौवंश के लिए सभी सुविधाएं हर समय उपलब्ध रहें।
भक्ति, उत्सव और जनसहभागिता का संगम देवीपुरा गौशाला में इस मौके पर हवन, आरती और भंडारे का आयोजन किया गया। ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने जय गोमाता के जयघोष से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। सोशल हेरीटेज फाउंडेशन की ओर से जिलाधिकारी को गौ माता की प्रतिमा भेंट की गई, जो प्रशासन और समाज के सहयोग का प्रतीक बनी।
अधिकारियों की उपस्थिति और जनसंदेश इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, sdm सदर श्रद्धा सिंह, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार त्यागी, डिप्टी cvo डॉ बृजेश गौतम, खंड विकास अधिकारी लियाकत अली, शासन द्वारा नामित गोसेवक सदस्य अनुराग शर्मा , बरखेड़ा विधायक के प्रतिनिधि समेत बड़ी संख्या में गौसेवक मौजूद रहे। बता दें कि यह आयोजन गौशाला संचालक संस्था सोशल हेरिटेज फाउंडेशन की ओर से किया गया था, संस्था ने जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह के निर्देश पर गोशाला जीर्णोद्धार में अच्छा प्रशासनिक सहयोग करने के लिए एसडीएम सदर और बीडीओ के प्रति आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम के अंत मे संस्था द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया , जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया
धार्मिकता और पर्यावरण का संगम गोपाष्टमी केवल धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जुड़ा पर्व है। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को गौशालाओं के संरक्षण, गोबर से जैविक खाद बनाने और गौ पालन को रोजगार से जोड़ने की प्रेरणा दी।