समोसे पर बवाल: पत्नी बोली लाना, पति बोला भूल गया…
फिर पंचायत में शुरू हुई युवक की धुलाई
4 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पति-पत्नी के बीच समोसे को लेकर हुए विवाद ने पंचायत और पुलिस केस तक का रूप ले लिया। मामूली-सी बात ने इतना बड़ा बवाल खड़ा कर दिया कि पत्नी ने अपने मायके वालों को बुला लिया और पंचायत के बीच पति की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। अब यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।
समोसे से शुरू हुआ झगड़ा
यह घटना पीलीभीत के सेहरापुर उत्तर थाना क्षेत्र की है। आनंदपुर निवासी शिवम अपनी पत्नी संगीता के साथ रहता है। 30 अगस्त को संगीता ने पति से समोसे लाने के लिए कहा, लेकिन शिवम घर समोसे लेकर नहीं आया। इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। गुस्साई संगीता ने अगले ही दिन अपने मायके वालों को बुलाकर पंचायत बैठा दी।
पंचायत में हुआ हमला
31 अगस्त को पूर्व ग्राम प्रधान अवधेश शर्मा की मौजूदगी में पंचायत बुलाई गई। शुरुआत में ऐसा लगा कि मामला बातचीत से सुलझ जाएगा, लेकिन अचानक स्थिति बदल गई। पत्नी संगीता, उसकी मां उषा, पिता रामलड़ैते और मामा रामोतार ने मिलकर शिवम पर हमला कर दिया। पंचायत के बीच ही उसकी लात-घूंसों से जमकर पिटाई की गई।
पुलिस में केस दर्ज
पीड़ित की मां विजय कुमारी ने आरोप लगाया कि उनके बेटे को पंचायत में बेरहमी से पीटा गया। उनकी तहरीर पर पुलिस ने शिवम की पत्नी संगीता, उसके माता-पिता और मामा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद घायलों का अस्पताल में इलाज कराया गया।
पहले भी हो चुके ऐसे मामले
यह कोई पहला मौका नहीं है जब पति-पत्नी के बीच मामूली विवाद बड़े मामले में बदल गया हो। इससे पहले भी देशभर से कई ऐसे अजीबोगरीब मामले सामने आ चुके हैं। साल 2022 में मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में भी दंपति के बीच घर में बनी मिर्ची की चटनी को लेकर विवाद इतना बढ़ा था कि मामला थाने तक पहुंच गया था।