पीलीभीत: टनकपुर हाईवे पर तालाब में गिरी कार,
नाविक और राहगीर ने बचाई चालक की जान
1 months ago Written By: Aniket prajapati
यूपी के पीलीभीत में टनकपुर हाईवे पर एक भयानक हादसा टल गया। मोहल्ला सुनगढ़ी निवासी शुभम तिवारी (30) अपनी कार से जा रहे थे, तभी सड़क पर अचानक बच्चा आ गया। उसे बचाने के प्रयास में शुभम की कार अनियंत्रित होकर गहरे तालाब में जा गिरी। कार लगभग 50 फुट पानी के भीतर डूब गई। हादसे में कार चालक शुभम तिवारी फंस गया, लेकिन नाविक फैसल और राहगीर दिनेश कुशवाहा ने अपनी जान जोखिम में डालकर उसे सुरक्षित बाहर निकालकर इंसानियत की मिसाल पेश की।
हादसे का पूरा विवरण घटना बीते गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे हुई। शुभम तिवारी अवधनगर कॉलोनी से टनकपुर हाईवे की ओर जा रहे थे। काशीराम बरातघर के पास सड़क पर बच्चा अचानक आ गया। उसे बचाने के लिए ब्रेक लगाने पर कार अनियंत्रित हो गई और गौहनियां चौराहे के पास स्थित तालाब में जा गिरी। कार पानी में बहकर डूबने लगी और शुभम अंदर फंसा रहा।
नाविक फैसल ने दिखाई बहादुरी हादसे के समय तालाब पर मछली पकड़ रहे नाविक फैसल ने किनारे से उठती चीख-पुकार सुनी। बिना देर किए, उसने अपनी नाव को डूबती कार की ओर मोड़ा। कार अंदर तक डूब चुकी थी, लेकिन फैसल ने हिम्मत नहीं हारी और शुभम को बाहर निकालने की कोशिश शुरू की।
दिनेश कुशवाहा ने दिया साथ जैसे ही शुभम को कार से बाहर निकाला गया, किनारे तक पहुंचाने का काम बाकी था। उसी वक्त वहां से गुजर रहे दिनेश कुशवाहा ने तालाब में छलांग लगाई और फैसल की मदद की। मिलकर उन्होंने कुछ ही मिनटों में शुभम को सुरक्षित किनारे तक पहुंचाया। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों युवकों की बहादुरी की जमकर तारीफ की।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची और क्रेन से कार को बाहर निकाला। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग फैसल और दिनेश की बहादुरी को सलाम कर रहे हैं और कह रहे हैं कि असली हीरो हमारे बीच होते हैं।