दो बेटियों के बाद लगवाया कॉपर टी, अब एक साथ महिला ने तीन बेटे को दिया जन्म,
पिता बोले- अब कैसे संभालेंगे पांच बच्चों का बोझ
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां जिला महिला अस्पताल में कॉपर टी लगवाने के बावजूद एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया। पीड़ित पति देवेंद्र ने अस्पताल स्टाफ पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है और जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि डॉक्टरों के भरोसे पर उन्होंने यह कदम उठाया था, लेकिन अब उनके परिवार पर अचानक तीन बच्चों का बोझ आ पड़ा है।
कॉपर टी लगवाने के बाद भी हुआ गर्भधारण
पीलीभीत के रहने वाले देवेंद्र ने बताया कि उनकी पत्नी ममता ने 18 दिसंबर 2021 को जिला महिला अस्पताल में एक बेटी को जन्म दिया था। उस समय उनकी एक बेटी पहले से थी। डॉक्टरों ने सलाह दी कि अब कॉपर टी लगवा लेना चाहिए, जिससे अगले दस साल तक गर्भ नहीं ठहरेगा। गरीबी और परिवार नियोजन की चाहत में देवेंद्र ने यह सलाह मान ली और उसी दिन स्टाफ नर्स अर्पिता ने उनकी पत्नी को कॉपर टी लगा दिया।
अस्पताल ने दर्द को बताया मामूली
देवेंद्र का आरोप है कि नौ महीने पहले जब ममता को पेट में तेज दर्द हुआ, तो वह उन्हें अस्पताल लेकर गए। लेकिन डॉक्टरों और स्टाफ ने इसे मामूली दर्द बताकर बिना किसी जांच के लौटा दिया। इसके बाद 27 जुलाई 2025 को ममता ने महज 10 मिनट के अंतराल में तीन बेटों को जन्म दिया। अब परिवार में कुल पांच बच्चे हो गए हैं दो बेटियां और तीन बेटे।
आर्थिक तंगी में फंसा परिवार
देवेंद्र का कहना है कि वे आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं और इतने बच्चों का पालन-पोषण करना उनके लिए असंभव है। उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा, डॉक्टरों ने भरोसा दिलाया था कि कॉपर टी से दस साल तक गर्भ नहीं ठहरेगा, लेकिन अब हमारी जिंदगी मुश्किल में पड़ गई है। अस्पताल को मुआवजा देना चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए।
सीएमओ ने दिए जांच के आदेश
इस मामले पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. आलोक शर्मा ने कहा कि शिकायत की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।