राम मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहरा — पीएम मोदी और मोहन भागवत ने किया ध्वजारोहण,
योगी ने जताया आभार
1 months ago Written By: Aniket prajapati
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आज ऐतिहासिक क्षण आया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। ध्वजारोहण के बाद प्रधानमंत्री ने रामलला के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। उपस्थित लोगों ने 'जय श्री राम' के जयघोष से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। यह कार्यक्रम मंदिर निर्माण के पूरा होने और अनेक वर्षों से चली आ रही आस्था की प्राप्ति का प्रतीक माना जा रहा है।
ध्वज फहराने का पल और पूजा-अर्चना प्रधानमंत्री मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मिलकर मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराया। इस मौके पर पीएम ने विधिवत पूजा-अर्चना की और रामलला के दर्शन किए। उपस्थित लोगों ने भावुकता के साथ इस ऐतिहासिक क्षण को देखा और जयकारे लगाए। कार्यक्रम में देशभर से आए भक्तों और संतों की उपस्थिति रही, जिसने आयोजन की गरिमा बढ़ाई।
ध्वज का स्वरूप और अर्थ फहराए गए भगवा ध्वज का आकार समकोण त्रिभुजाकार है — दस फीट ऊँचा और बीस फीट लंबा। यह ध्वज भगवान श्री राम के तेज और पराक्रम का प्रतीक माना जा रहा है। भगवा रंग को भागवत और अन्य वक्ताओं ने धर्म तथा संस्कृति का प्रतिबिंब बताया और कहा कि यह ध्वज आस्था और संकल्प का संकेत है।
सीएम योगी ने जताया आभार, कहा- नया युग शुरू कार्यक्रम के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह दिन हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने इसे एक नए युग और सांस्कृतिक पुनर्जागरण का शुभारंभ बताया तथा कहा कि अब अयोध्या वैश्विक उत्सवों की राजधानी बन चुका है।
मोहन भागवत की टिप्पणी: ‘यह राम राज्य का ध्वज है’ आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत ने इसे राम राज्य के मूल्यों का प्रतीक कहा। उन्होंने बताया कि राम मंदिर के लिए लंबे समय तक संघर्ष और बलिदान किए गए और आज वह सपना साकार हुआ। भागवत ने भगवा रंग को धर्म और संस्कृति का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह ध्वज भगवान राम की परंपरा को सम्मानित करता है।