ग्रेटर नोएडा में SPG तैनात, पीएम मोदी के दौरे के लिए सुरक्षा कड़ी,
ड्रोन या गुब्बारे उड़ाने पर पाबंदी
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: 25 सितंबर से यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन ग्रेटर नोएडा में होने जा रहा है और इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे। पीएम के आने की खबर के बाद यह इवेंट देशभर की सुर्खियों में आ गया है। दिल्ली से आई SPG (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) की टीम पहले ही ग्रेटर नोएडा में डेरा डाल चुकी है और अब सुरक्षा का पूरा प्रबंधन उनके हाथ में है। इसके साथ ही यूपी पुलिस और प्रशासन भी पूरी तरह हाई अलर्ट पर हैं।
SPG ने संभाली सुरक्षा कमान
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को देखते हुए इंडिया एक्सपो मार्ट के आयोजन स्थल को SPG ने चारों तरफ से घेर लिया है। स्थल के हर हिस्से की जांच SPG कर रही है, जिसमें स्टेज से लेकर अस्थायी हेलिपैड तक शामिल है। हेलिपैड पर हेलिकॉप्टर उतारकर सुरक्षा व्यवस्था की पूरी समीक्षा की गई।
यूपी पुलिस और प्रशासन भी सतर्क सिर्फ SPG ही नहीं, यूपी पुलिस भी अलर्ट मोड में है। डीजीपी राजीव कृष्णा और पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह खुद मैदान पर आकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। सुरक्षा से जुड़े हर इंतजाम की दोबारा जांच की जा रही है।
गेट नंबर-1 पर सख्त सुरक्षा एक्सपो मार्ट के गेट नंबर-1 को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। आम लोगों की एंट्री पूरी तरह से प्रतिबंधित है। हर आने-जाने वाले की कड़ी जांच की जा रही है ताकि कोई सुरक्षा उल्लंघन न हो।
ड्रोन और गुब्बारे पर सख्त पाबंदी पीएम और वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए प्रशासन ने विशेष गाइडलाइन जारी की है। 24 सितंबर की रात 12 बजे से 25 सितंबर की रात 12 बजे तक किसी भी तरह के ड्रोन, गुब्बारे, पैराग्लाइडर या रिमोट से चलने वाले एयरक्राफ्ट उड़ाने पर सख्त पाबंदी है। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 223 के तहत कार्रवाई होगी।
सीएम योगी का दौरा जानकारी के अनुसार कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज शाम तक ग्रेटर नोएडा पहुंच सकते हैं। उनका दौरा पीएम की विजिट से पहले अंतिम तैयारियों का हिस्सा माना जा रहा है।