काशी में खास तोहफा सीएम योगी ने पीएम मोदी को भेंट किया शिवलिंग,
बदले में मिली 2183 करोड़ की विकास योजनाएं
29 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Yogi Adityanath: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। काशी पहुंचते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें एक विशेष शिवलिंग भेंट किया। सावन के महीने में पीएम मोदी की इस यात्रा को धार्मिक और विकासात्मक दोनों ही नजरिए से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पीएम मोदी ने इस मौके पर हर हर महादेव के जयघोष से अपने संबोधन की शुरुआत की और भोजपुरी में जनता का अभिवादन किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने देश के किसानों को 20वीं किसान सम्मान निधि की किस्त जारी की और काशी में चल रही योजनाओं की प्रगति पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म भी देखी।
52 योजनाओं का लोकार्पण, किसानों को बड़ी सौगात
प्रधानमंत्री मोदी ने 2183 करोड़ रुपये की लागत से बनीं 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें वाराणसी-भदोही मार्ग का चौड़ीकरण, रेलवे ओवरब्रिज, PAC में बहुउद्देशीय हॉल, घाटों का पुनर्विकास, मंदिरों का पर्यटन विकास, हॉकी मैदान का पुनर्निर्माण, डॉग केयर सेंटर, 53 विद्यालयों की मरम्मत, आधुनिक चिकित्सा उपकरणों की स्थापना और 47 ग्रामीण जल योजनाएं शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने दुर्गाकुंड के जीर्णोद्धार, तालाबों का सौंदर्यीकरण और नगर निगम क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और पशु कल्याण से जुड़ी परियोजनाओं की भी सौगात दी।
38 योजनाओं का शिलान्यास
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने 1618 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 38 नई परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। इनमें होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, नक्सल इलाकों के लिए बैरक, स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में पर्यटन विकास, मुंशी प्रेमचंद के घर का संग्रहालय, सड़क चौड़ीकरण और नई सड़कों का निर्माण, स्मार्ट डिस्ट्रीब्यूशन के तहत अंडरग्राउंड केबलिंग, अधिवक्ता कक्ष, मल्टीलेवल पार्किंग, जल शोधन, घाटों का जीर्णोद्धार, अर्बन फॉरेस्ट, फूड स्ट्रीट और आधुनिक जिला पुस्तकालय जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
काशी में विकास और सांस्कृतिक विरासत का मेल
पीएम मोदी ने कहा कि काशी अब न केवल आध्यात्मिक और सांस्कृतिक नगरी है, बल्कि स्मार्ट विकास की दिशा में भी तेज़ी से आगे बढ़ रही है। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले का भी जिक्र करते हुए कहा कि देश के दुश्मनों को करारा जवाब मिला है और ये महादेव का आशीर्वाद है। उन्होंने अपने भाषण में हर हर महादेव और भारत माता की जय के नारों से माहौल को जोश से भर दिया।