पीएम मोदी वाराणसी पहुंचे, CM योगी ने किया स्वागत,
सपा नेताओं पर हाउस अरेस्ट की कार्रवाई
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
PM Narendra Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने 52वें वाराणसी दौरे पर लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनका स्वागत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) के दर्जनों नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया। सपा ने पीएम मोदी के दौरे के दौरान वोट चोरी के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई थी, जिसे देखते हुए प्रशासन ने यह कदम उठाया। प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम की मेजबानी करेंगे और दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर महत्वपूर्ण चर्चा होगी।
वाराणसी में ऐतिहासिक मुलाकात
वाराणसी में भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक राजधानी, इस मुलाकात के लिए प्रतीकात्मक मंच प्रदान करता है। दोनों नेताओं की बैठक में भारत और मॉरीशस के बीच स्थायी सभ्यतागत जुड़ाव, आध्यात्मिक बंधन और लोगों के बीच गहरे रिश्तों को और मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा। यह दौरा भारत और मॉरीशस के संबंधों को और गहरा करने, व्यापार और सांस्कृतिक सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी का वाराणसी दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह वाराणसी का 52वां दौरा है। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इसके बाद होटल ताज में दोनों प्रधानमंत्रियों की मुलाकात हुई, जहां उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों, व्यापार, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और क्षेत्रीय सहयोग जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। इस बैठक से दोनों देशों के बीच सहयोग के नए क्षेत्र खुलने की उम्मीद है।
भारत-मॉरीशस के गहरे संबंध
भारत और मॉरीशस के बीच ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सामाजिक संबंध लंबे समय से मजबूत हैं। मॉरीशस की बड़ी आबादी भारतीय मूल की है और दोनों देश साझा मूल्यों और परंपराओं से जुड़े हैं। यह दौरा व्यापार, निवेश और समुद्री सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और गति देने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।.
वाराणसी में सुरक्षा कड़ी
प्रधानमंत्री और मॉरीशस पीएम के दौरे को देखते हुए शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। कई स्थानों पर बैरिकेड्स लगाए गए और यातायात को सुचारू रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रशासन ने सुनिश्चित किया कि दौरा सुरक्षित और सफल रहे।