वक्फ संशोधन बिल दोनों सदनों में हुआ पास,
आज जुमे की नमाज के चलते पुलिस हाई अलर्ट पर
20 days ago
Written By: State Desk
वक्फ संशोधन बिल के लोकसभा एवं राज्यसभा में पास होने के बाद मामले ने और तूल पकड़ लिया है। इसको लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रही है। इस विधेयक का मुस्लिम धर्मगुरु भी जमकर विरोध कर रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर मचे हंगामे के बीच आज जुमे की नमाज होनी है। इसको देखते हुए यूपी पुलिस आज हाई अलर्ट पर है। इस बिल पर मचे हंगामे के चलते गुरुवार की शाम लखनऊ के साथ-साथ बहराइच जिले में पुलिस अधिकरियों ने संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस फोर्स के साथ पैदल मार्च निकाला। पुलिस सड़क से लेकर सोशल मीडिया के प्लेटफार्म तक पैनी नजर बनाए हुए हैं।
जुमे की नमाज के चलते पुलिस का पैदल मार्च
राजधानी लखनऊ में वक्फ संशोधन विधेयक के मद्देनजर पुलिस ने गुरुवार रात कई इलाके में फ्लैग मार्च निकाला। इसको लेकर डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि वक्फ संशोधन बिल को लेकर पुलिस सभी पक्षों से संवाद स्थापित किए हुए है। सभी से लगातार बात कर बताया जा रहा है कि जिस प्रारूप में बिल आ रहा है, पहले उसे समझ लिया जाए। डीसीपी ने कहा कि फिर भी अगर किसी के मन में सवाल है तो उसे संवैधानिक रूप से उठाया जाए। शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस सभी तरह के उपाय कर रही है। लगातार पैदल गश्त भी की जा रही है।
सोशल मीडिया पर कड़ी नजर
डीसीपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि सड़क के साथ ही सोशल मीडिया पर भी पुलिस पैनी नजर बनाए हुए हैं। मौजूदा समय में लखनऊ पुलिस का सोशल मीडिया सेल एक्टिव है। अगर कोई किसी प्रकार का भ्रामक पोस्ट करता है तो सबसे पहले उसका खंडन किया जाएगा। साथ ही अगर कोई एजेंडे के साथ लोगों में अफवाह फैलाने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा। डीसीपी ने कहा कि पुलिस को सभी जगह से इनपुट मिल रहा है। ऐसे तत्वों के बारे में भी जानकारी मिल रही है जिनके दिमाग में गलत बात चल रही है। ऐसे तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हम लगातार लोगों से अमन और चैन बनाये रखने की अपील कर रहे हैं।
ड्रोन से भी की जा रही निगरानी
इलाके में ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही गाजियाबाद, अलीगढ़, संभल, सोनभद्र, आगरा, कानपुर नगर, मऊ, रामपुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर और हापुड़ समेत कई जिलों में शांति और कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पैदल गश्त व संदिग्ध वाहन, व्यक्तियों की चेकिंग की गई है