अखिलेश का पलटवार… बोले- BJP करेगी हत्या, जेल हम जाएंगे,
CM से मिलने वाली पूजा पाल को किससे खतरा
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
UP Politics: उत्तर प्रदेश की राजनीति में समाजवादी पार्टी (सपा) से निष्कासित विधायक पूजा पाल और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच तीखी जुबानी जंग छिड़ गई है। पूजा पाल ने हाल ही में एक पत्र लिखकर सनसनी फैला दी थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें अपनी जान का खतरा है और अगर उनकी हत्या होती है तो उसके लिए सपा और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव जिम्मेदार होंगे। पूजा पाल के इस पत्र ने प्रदेश की राजनीति को गरमा दिया है। अब इस मामले पर अखिलेश यादव ने पलटवार किया है और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
अखिलेश यादव का पलटवार
लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी, पूजा पाल को मोहरा बनाकर सपा के खिलाफ दुष्प्रचार करवा रही है। उन्होंने सवाल किया कि पूजा पाल को बताना चाहिए कि आखिर उन्हें जान का खतरा किससे है। अखिलेश ने कहा कि हाल ही में पूजा पाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिल चुकी हैं। ऐसे में यह कैसे संभव है कि कोई व्यक्ति मुख्यमंत्री से मिले और फिर दूसरी पार्टी के नेता से जान का खतरा बताए। अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा, अब अगर बीजेपी वाले मार देंगे तो जेल हम चले जाएंगे। हालांकि उन्होंने माना कि यह बात उन्हें नहीं कहनी चाहिए थी, लेकिन अगर किसी को सच में खतरा महसूस हो रहा है तो इसकी जांच होनी चाहिए।
अमित शाह को लिखा पत्र
सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने पूजा पाल के आरोपों को गंभीर बताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। उन्होंने मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। श्याम लाल पाल ने यह भी कहा कि कठिन समय में पार्टी ने हमेशा पूजा पाल का साथ दिया था और अब उनके इस तरह के आरोप चौंकाने वाले हैं।
पूजा पाल का आरोप
अपने पत्र में पूजा पाल ने लिखा कि सपा से जुड़े लोग उन्हें सोशल मीडिया पर गालियां और धमकियां दे रहे हैं। यहां तक कि उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं। पूजा पाल ने साफ लिखा कि अगर उनके साथ कोई अनहोनी होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी समाजवादी पार्टी और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की होगी।