पूजा पाल एक बार फिर सुर्खियों में,
डिप्टी सीएम के पैर छूकर लिया आशीर्वाद
4 days ago Written By: Aniket Prajapati
प्रयागराज की राजनीति एक बार फिर गर्म हो गई है। समाजवादी पार्टी की बागी विधायक पूजा पाल ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पैर छूकर आशीर्वाद लिया, जिसके बाद राजनीति में हलचल तेज हो गई है। पूजा पाल ने साफ कहा कि वह उपमुख्यमंत्री को अपना गार्जियन मानती हैं और उनकी इज्जत हमेशा करती रहेंगी। यह वही पूजा पाल हैं जिन्हें हाल ही में राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने के बाद समाजवादी पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था। उन्होंने तब भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खुलकर तारीफ की थी। अब सवाल यह उठ रहा है कि आगे उनका राजनीतिक सफर किस दिशा में जाएगा।
केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात का वीडियो वायरल कुछ दिन पहले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज पहुंचे थे। इसी दौरान विधायक पूजा पाल उनसे मिलने सर्किट हाउस गईं। मुलाकात के समय उन्होंने उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पूजा पाल ने कहा कि डिप्टी सीएम उनके “बड़े” हैं और वह उन्हें हमेशा एक गार्जियन की तरह सम्मान देती हैं। उन्होंने कहा कि जो निर्देश उन्हें मिलता है, वह उसी के अनुसार काम करती हैं।
क्रॉस वोटिंग पर बोलीं— वजह सबको पता है पूजा पाल ने कहा कि राज्यसभा में उनकी क्रॉस वोटिंग कोई रहस्य नहीं है। लोगों को पता है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। उन्होंने बताया कि क्रॉस वोटिंग के बाद से उन्हें केशव प्रसाद मौर्य और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का परिवार जैसा स्नेह मिल रहा है। इसी कारण वह अब भी खुद को उनके साथ जुड़ा हुआ महसूस करती हैं। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव की जिम्मेदारी मिलने के बाद उपमुख्यमंत्री ने शानदार काम किया है और यह सबके लिए गर्व की बात है।
बीजेपी जॉइन करने पर क्या बोलीं? जब उनसे पूछा गया कि क्या वह जल्द बीजेपी में शामिल होने वाली हैं, तो पूजा पाल ने स्पष्ट जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जॉइनिंग जब होगी तब होगी, फिलहाल वह सिर्फ सेवा और लोगों के बीच काम कर रही हैं। वह कहां से चुनाव लड़ेंगी, इसका फैसला वह खुद नहीं लेंगी। यह निर्णय “ऊपर के नेता” तय करेंगे।उन्होंने कहा कि 18 साल की लंबी लड़ाई में वह पीड़ित रहीं, लेकिन बीजेपी ने उन्हें न्याय दिलाया, इसलिए वह आज भी उनके साथ खड़ी हैं।