त्योहारों में सफर आसान, पूर्वोत्तर रेलवे ने शुरू की कई पूजा स्पेशल ट्रेनें,
लखनऊ समेत यूपी के यात्रियों को मिलेगी राहत
2 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
त्योहारों के मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने बड़ी राहत दी है। रेलवे ने लखनऊ समेत पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश के यात्रियों के लिए कई पूजा और त्योहार विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। इन ट्रेनों का उद्देश्य यात्रियों को समय पर यात्रा और सीट की सुविधा देना है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इस बार विशेष ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है। साथ ही, कई रूटों पर अतिरिक्त बर्थ और कोच भी जोड़े गए हैं, ताकि यात्रियों को टिकट की कमी न झेलनी पड़े।
छपरा से अमृतसर और लालकुआं से कोलकाता तक सीटों की भरमार पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से जारी सूची के अनुसार, कई ट्रेनों में अभी सैकड़ों बर्थ खाली हैं। यात्रियों के लिए यह सुनहरा मौका है कि वे बिना वेटिंग टिकट के आसानी से यात्रा कर सकें।05049 छपरा-अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी: 14 नवंबर 2025 को थर्ड एसी इकोनॉमी में 677 बर्थ उपलब्ध हैं।05060 लालकुआं-कोलकाता पूजा विशेष ट्रेन: 13 नवंबर को फर्स्ट एसी में 6, सेकेंड एसी में 61, थर्ड एसी इकोनॉमी में 227 और स्लीपर क्लास में 131 सीटें खाली हैं। 05301 मऊ-अंबाला कैंट पूजा विशेष ट्रेन: 6, 13 और 20 नवंबर की यात्राओं के लिए सैकड़ों बर्थ अब भी खाली हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि गोरखपुर, दरभंगा, मानसी जंक्शन, सीतामढ़ी और हसनपुर रोड जैसी जगहों से चलने वाली ट्रेनों में भी 1 से 20 नवंबर के बीच पर्याप्त सीटें उपलब्ध हैं।
लखनऊ-गोमतीनगर से भी चलेंगी कई पूजा स्पेशल ट्रेनें लखनऊ के यात्रियों के लिए भी रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं। गोमतीनगर टर्मिनल से न्यू जलपाईगुड़ी और खातीपुरा (जयपुर) के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों में थर्ड एसी, सेकेंड एसी, स्लीपर और जनरल कोच उपलब्ध हैं। रेलवे प्रशासन ने कहा है कि त्योहारों के दौरान ट्रेनों की निगरानी बढ़ाई जाएगी, ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही, यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपनी सीटें पहले से बुक कर लें, ताकि अंतिम समय में दिक्कत न हो।