प्रतापगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग कार्रवाई… जेल से चल रहा था नेटवर्क,
पुलिस ने 2 करोड़ से ज्यादा कैश और भारी मात्रा में स्मैक-गांजा किया बरामद
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बड़े ड्रग माफिया गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मानिकपुर थाना पुलिस ने इस गिरोह के ठिकानों पर छापा मारकर करीब 2.01 करोड़ नकद, 6.075 किलो गांजा और 577 ग्राम स्मैक (हेरोइन) बरामद की है। खास बात यह है कि यह पूरा नेटवर्क जेल के अंदर से ऑपरेट किया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। बरामद किया गया कैश इतना ज्यादा था कि उसे गिनने में पुलिस को पूरे 22 घंटे लग गए।
जेल से चल रहा था नशे का नेटवर्क पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह पूरा ड्रग नेटवर्क जेल में बंद राजेश मिश्रा नामक आरोपी के इशारों पर चल रहा था। वह जेल से ही फोन कॉल और मुलाकातों के जरिए अपने गिरोह को निर्देश देता था। गिरोह नशे का सामान बेचने के लिए गांवों और आसपास के इलाकों में सक्रिय था। राजेश मिश्रा के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने 2 करोड़ 1 लाख 55 हजार 345 रुपये नकद, 3 लाख 3 हजार 750 रुपये कीमत का गांजा और 11 लाख 54 हजार कीमत की स्मैक बरामद की।
पांच लोग गिरफ्तार, महिला निकली गिरोह की मुखिया इस कार्रवाई में पुलिस ने गिरोह की मुखिया रीना मिश्रा, उसके बेटे विनायक मिश्रा, बेटी कोमल मिश्रा, रिश्तेदार यश मिश्रा और सहयोगी अजीत कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि यह पूरा परिवार नशे के कारोबार में लिप्त था और राजेश मिश्रा से जेल में मिले निर्देशों के आधार पर नशे का धंधा चला रहा था।
SP दीपक भूकर के नेतृत्व में हुई कार्रवाई यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के नेतृत्व में की गई, जिन्होंने पहले भी माफिया अतीक अहमद और अशरफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी। पुलिस ने बताया कि मानिकपुर थाना क्षेत्र में लंबे समय से नशे के कारोबार की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद यह छापा मारा गया। अब पुलिस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है और बरामद कैश व ड्रग्स के स्रोतों की जांच कर रही है।