प्रयागराज में सेना के नायक ने 17 साल की गर्लफ्रेंड की की हत्या,
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार
1 months ago
Written By: अनिकेत प्रजापति
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक चौंकाने वाला और गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक सेना में तैनात नायक ने अपनी 17 साल की गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि लड़की शादी का लगातार दबाव बना रही थी, जबकि उसकी शादी पहले से ही किसी अन्य लड़की से तय थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
घटना का पूरा मामला
प्रयागराज के थाना थरवई क्षेत्र के लखरावा गांव में 15 नवंबर को एक किशोरी का शव बरामद हुआ। पुलिस ने जांच में पाया कि लड़की के अपहरण का मामला 10 नवंबर को छावनी थाना में दर्ज किया गया था। पोस्टमार्टम के बाद हत्या की धारा आरोपी पर जोड़ी गई। शव के पास से लड़की का बैग बरामद हुआ, जिसमें एक किताब में संदिग्ध का नाम और नंबर लिखा हुआ था। इसी आधार पर पुलिस ने दीपक नाम के युवक को गिरफ्तार किया।
पुलिस की जानकारी
पुलिस उपायुक्त (गंगा नगर) कुलदीप गुनावत ने बताया कि आरोपी दीपक और लड़की के बीच संबंध सोशल मीडिया ‘इंस्टाग्राम’ के माध्यम से थे। दीपक ने पूछताछ में स्वीकार किया कि लड़की लगातार शादी के लिए दबाव बना रही थी, जबकि उसकी शादी पहले से तय थी और 30 नवंबर को होने वाली थी।
हत्या की घटना
पुलिस के अनुसार, 10 नवंबर को दीपक ने लड़की को बुलाया और मोटरसाइकिल पर बाग में ले जाकर चाकू से उसका गला रेतकर हत्या कर दी। उसके बाद शव को बाग में गाड़ दिया। दीपक सेना में नायक के पद पर तैनात है।
गिरफ्तारी और जांच
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूरे प्रकरण की गहन जांच कर रही है और यह सुनिश्चित कर रही है कि आरोपी को जल्द ही कानून के अनुसार सजा दिलाई जाए।