फैमिली ड्रामा में खूनी संघर्ष: कॉलगर्ल के लिए बेटे पर गोली चला बैठा पिता,
प्रयागराज में सनसनी
11 days ago
Written By: State Desk
लखनऊ: कुंभ नगरी प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के कालिंदीपुरम की मौसम विहार कॉलोनी में शनिवार रात पारिवारिक विवाद के बीच दवा कारोबारी ने अपने बेटे को गोली मार दी। बेटे ने अपने पिता को फ्लैट में एक महिला (कॉल गर्ल) के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया था और अपनी माँ को बुलाने लगा। जिसके बाद मौके पर हंगामा हुआ और विवाद इतना बढ़ गया कि कारोबारी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से बेटे के पैर में गोली मार दी। घटना के बाद महिला मौके से फरार हो गई। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी कारोबारी विवेक दुआ (47) को गिरफ्तार कर उसकी लाइसेंसी पिस्टल और रिवॉल्वर जब्त कर ली।
पत्नी का आरोप — कॉलगर्ल के चक्कर में परिवार बर्बाद किया
विवेक दुआ प्रयागराज में दवाइयों का थोक और मेडिकल स्टोर का कारोबार करता है। उसकी पत्नी पूजा (42) ने बताया कि पति पिछले 4 साल से परिवार से अलग वसंत विहार अपार्टमेंट के फ्लैट में रह रहा था। पूजा दुआ का कहना है कि एक महिला, जो पहले उनके घर बच्चों को संभालने का काम करती थी, उसी के चक्कर में उनके पति ने परिवार और बच्चों से दूरी बना ली। पूजा ने कहा कि पति बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और घर के खर्च तक से मतलब नहीं रखते।
बेटे ने पिता को रंगे हाथ पकड़ा
शनिवार रात बड़ा बेटा देवांश (21) पिता के फ्लैट पर पहुंचा तो उसने पिता को उस महिला के साथ देखा। दोनों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो मारपीट में बदल गई। शोरगुल सुनकर मां, छोटा भाई और बहन भी मौके पर पहुंच गए। परिवार ने महिला का विरोध किया और उसे वहां से बाहर निकालने की बात कही। इसी बात पर विवेक दुआ भड़क गया और पूरे परिवार के साथ मारपीट शुरू कर दी।
गोली लगने से बेटा घायल, आरोपी गिरफ्तार
मारपीट के दौरान विवेक दुआ ने पिस्टल निकालकर बेटे देवांश पर गोली चला दी, जो उसके पैर में लगी। घायल बेटा वहीं गिर पड़ा। गोली की आवाज सुनकर लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। धूमनगंज पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी विवेक दुआ को गिरफ्तार कर लिया। उसकी लाइसेंसी पिस्टल और रिवॉल्वर जब्त कर ली गई। पत्नी पूजा दुआ ने थाने में पति के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।