प्रयागराज में डिलीवरी बॉय ने 4 दिन के भीतर की दो शादियां,
सच सामने आने पर दोनों पत्नियां थाने पहुंचीं
1 months ago
Written By: अनिकेत प्रजापति
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक हैरान-परेशान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डिलीवरी बॉय ने महज चार दिन के अंदर दो शादियां कर लीं और दोनों पत्नियों से यह सच छिपा लिया। मामला सामने तब आया जब एक साल बाद दोनों महिलाएं आमने-सामने हो गईं। दोनों ने रोते हुए पुलिस को बताया कि पति ने उन्हें धोखा दिया, दहेज लिया और अब उनसे किनारा कर लिया। आरोपों में यह भी शामिल है कि पहली पत्नी और उसकी नवजात बच्ची के साथ मारपीट की गई और बच्ची को मारने की भी कोशिश हुई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पहली प्रेम कहानी से शादी, फिर छिपकर दूसरी शादी
प्रयागराज के सरायइनायत थाना क्षेत्र के दलापुर गांव का रहने वाला राहुल उर्फ रामकृष्ण दुबे स्विगी में डिलीवरी बॉय है। उसकी गांव की ही खुशबू से दोस्ती हुई, जो प्यार में बदल गई। दोनों ने चोरी-छिपे 19 अक्टूबर 2023 को शादी कर ली। बाद में घरवालों को पता चला तो 30 नवंबर 2024 को हिंदू रीति-रिवाज से शादी कराई गई। खुशबू के परिवार ने शादी में 2 लाख रुपये नकद, 10 ग्राम सोने की चेन, सोने की अंगूठी और घरेलू सामान दिया। शादी के बाद राहुल उसे अल्लापुर के किराए के मकान में ले गया, जहां दोनों ने तीन दिन साथ बिताए। पिछले महीने खुशबू ने एक बच्ची को जन्म दिया।
दूसरी पत्नी शिवांगी से भी दहेज लेकर की शादी
इसी बीच राहुल तीसरे दिन काम का बहाना बनाकर घर चला गया और 4 दिसंबर 2024 को दलापुर गांव की शिवांगी से शादी कर ली। न तो शिवांगी को और न ही उसके परिवारवालों को पहली पत्नी और बच्ची के बारे में बताया गया। दूसरी शादी में टीवीएस स्पोर्ट बाइक, तीन लाख रुपये नकद, घरेलू सामान और लगभग छह लाख रुपये खर्च हुए। शादी के बाद ससुराल वालों ने शिवांगी से दो लाख रुपये और सोने की चेन की मांग की। मना करने पर उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया।
जब आमने-सामने आईं दोनों पत्नियां
10 नवंबर को खुशबू अपनी नवजात बच्ची के साथ राहुल के घर पहुंची तो उसके साथ मारपीट हुई। आरोप है कि बच्ची की गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की गई, लेकिन आसपास के लोगों ने बचा लिया। वहीं उन्हें पता चला कि राहुल पहले ही दूसरी शादी कर चुका है। खुशबू ने लोगों से पूछताछ कर शिवांगी को खोजा। दोनों को जब सच्चाई पता चली तो वे रोते-रोते पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचीं और संयुक्त शिकायत दी।
एफआईआर दर्ज, पूरा परिवार आरोपी
शिकायत के आधार पर पुलिस ने राहुल, उसके पिता राजेश दुबे, मां गीता देवी, और भाइयों नितेश व सूरज के खिलाफ धोखाधड़ी व दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द कार्रवाई की बात कह रही है।