प्रयागराज में तांत्रिक के कहने पर दादा ने दी पोते की बलि, पुलिस ने शव के टुकड़े किए बरामद,
मिले हाथ-पैर और सिर
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक 11वीं कक्षा के छात्र पीयूष की हत्या उसके ही दादा शरण सिंह ने कर दी। छात्र का कटा हुआ सिर और हाथ-पैर बरामद हुए हैं, जबकि धड़ औद्योगिक क्षेत्र में फेंका गया था। पुलिस ने आरोपी दादा को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ में सनसनीखेज खुलासे किए हैं। शुरुआती जांच में यह पता चला है कि दादा ने अपने बेटे और बेटी की मौत के सदमे से उबरने के लिए एक तांत्रिक के बहकावे में आकर यह घिनौनी वारदात की।
मामला कैसे हुआ सामने
मामला मंगलवार शाम लवायन कुरिया गांव का है। एक स्कूटी सवार युवक ने पॉलिथीन में लिपटे शव को फेंक कर भाग गया। पुलिस ने आसपास के 50 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाली और स्कूटी की पहचान सदियापुर निवासी शरण सिंह के नाम पर हुई। जांच में पता चला कि पीयूष मंगलवार सुबह से गायब था।
मां की शिकायत से बढ़ा शक
पीयूष की मां कामिनी ने बताया कि उनका बेटा रोजाना स्कूल जाता और दोपहर तक घर लौट आता था, लेकिन मंगलवार को स्कूल ही नहीं पहुंचा। इसकी सूचना के बाद पुलिस ने शरण सिंह को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की।
तांत्रिक के बहकावे में हुआ अपराध
बता दें कि सख्ती से पूछताछ करने पर शरण सिंह ने छात्र की हत्या करना स्वीकार किया। उसने बताया कि कुछ समय पहले उसके बेटे और बेटी की मौत हो गई थी। सदमे से उबरने के लिए उसने तांत्रिक का सहारा लिया। तांत्रिक ने उसे कहा कि किसी किशोर की बलि देने से उसके ग्रहदोष खत्म हो जाएंगे। इसी बहकावे में उसने अपने ही पोते की हत्या कर दी।
शव के टुकड़े कर अलग-अलग जगह फेंके
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पीयूष को बहाकर हत्या की और फिर शव के अंग अलग-अलग जगह फेंक दिए। सिर और हाथ-पैर करेड़ा जंगल में फेंके गए, जबकि धड़ को स्कूटी पर रखकर औद्योगिक क्षेत्र में फेंक दिया गया। डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने बताया कि आरोपी दादा शरण सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने तांत्रिक के कहने पर यह वारदात करने की बात स्वीकार की है। विस्तृत पूछताछ अभी जारी है।