बेवफा पति की दोहरी शादी का खुलासा,
दोनों पत्नियों ने मिलकर कराया केस दर्ज
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: प्रयागराज से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक की बेईमानी और दोहरी जिंदगी का सच सबके सामने खुल गया। युवक ने पहले बिना परिवार को बताए कोर्ट मैरिज की और जब परिवार को इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने पूरी रीति-रिवाज से दोनों का विवाह करा दिया। लेकिन इस शादी के महज चार दिन बाद ही युवक ने दूसरी युवती से भी शादी कर ली। पहली पत्नी शहर में किराए के मकान में रहती थी, जबकि दूसरी पत्नी को उसने गांव में रखा था। जब झूठ सामने आया तो पूरा मामला पुलिस तक पहुंच गया और युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
पहली शादी छुपाई, दूसरी शादी की गुपचुप तैयारी मामला प्रयागराज के सरायइनायत थाना क्षेत्र का है। आरोपी का नाम रामकृष्ण दूबे उर्फ राहुल है, जो डिलीवरी बॉय का काम करता है। राहुल ने 19 अक्टूबर 2023 को खुशबू नाम की युवती से परिवार को बताए बिना कोर्ट मैरिज की। बाद में जब परिवार को पता चला, तो 30 नवंबर 2024 को दोनों की रीति-रिवाज से शादी करा दी गई। खुशबू और राहुल प्रयागराज में किराए के कमरे में रहने लगे। 25 अक्टूबर को खुशबू ने एक बच्ची को जन्म दिया। लेकिन उसी बीच एक चौंकाने वाली बात सामने आई कि खुशबू से शादी के चार दिन बाद, यानी 4 दिसंबर 2024 को राहुल ने दूसरी युवती शिवांगी से भी शादी कर ली थी।
ससुराल पहुंचते ही खुल गया राज कुछ दिन पहले खुशबू अचानक ससुराल पहुंची, जहां उसे पता चला कि राहुल ने एक और शादी कर ली है। वहीं से विवाद बढ़ा और खुशबू को पूरा सच पता चला।
पत्नी और बच्ची को मारने की भी कोशिश आरोप है कि जब खुशबू ने इसका विरोध किया, तो राहुल ने उससे मारपीट की। इतना ही नहीं, उसने नवजात बच्ची को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। इसके बाद खुशबू और दूसरी पत्नी शिवांगी ने आपस में बात की और राहुल के खिलाफ केस दर्ज कराने का फैसला किया।
आरोपी गिरफ्तार, ससुराल वालों की भी जांच थाना प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि दोनों पत्नियों की तहरीर पर राहुल के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। ससुराल पक्ष पर लगे आरोपों की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।