कोच ने बिना लाइफ जैकेट के यमुना में उतारा, इंस्पेक्टर के इकलौते बेटे की मौत,
NCC की ट्रेनिंग ले रहा था अमन
7 days ago
Written By: State Desk
लखनऊ: कुंभ नगरी प्रयागराज में बुधवार को एक बेहद दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। यहां ईविंग क्रिश्चियन कॉलेज (ECC) के 20 वर्षीय छात्र अमन की NCC की ट्रेनिंग के दौरान यमुना में डूबने से मौत हो गई। मामले में परिजनों ने NCC कोच पर लापरवाही बरतते हुए बिना लाइफ जैकेट के यमुना नदी में भेजने के आरोप लगाए हैं। मृतक के पिता यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं।
बिना लाइफ जैकेट के नदी में उतारा
मिली जानकारी के मुताबिक, अमन (20) प्रयागराज के झूंसी स्थित ब्रह्मपुरी कॉलोनी का रहने वाला था और ईसीसी कॉलेज से बायोलॉजी में बीएससी कर रहा था। इसके साथ ही वह कॉलेज की NCC यूनिट से भी जुड़ा हुआ था। बुधवार को NCC कोच राकेश कुमार और कुछ साथी छात्रों के साथ अमन यमुना नदी के गऊघाट तैराकी अभ्यास के लिए गया था। प्रत्यक्षदर्शी छात्रों ने आरोप लगाया है कि कोच ने अमन को बिना लाइफ जैकेट के ही नदी में उतार दिया। तैराकी के दौरान अमन गहराई में चला गया और डूबने लगा। साथी छात्रों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक वह पानी में डूब चुका था।
गोताखोरों ने निकाला, अस्पताल में हुई मौत
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद अमन को पानी से बाहर निकाला और उसे स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
NCC स्टाफ पर लापरवाही का आरोप
घटना के बाद ECC कॉलेज के छात्रों ने एक शोक पत्र जारी कर कॉलेज प्रशासन और NCC स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रों का कहना है कि यमुना जैसी गहरी नदी में बिना लाइफ जैकेट और लाइफ इंस्ट्रक्टर के तैराकी अभ्यास कराना घोर लापरवाही है। छात्रों ने पूछा कि आखिर NCC स्टाफ ने सुरक्षा मानकों का पालन क्यों नहीं किया?
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
बताया जा रहा है कि अमन तीन बहनों का इकलौता भाई था। घटना के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता निरंजन यादव प्रयागराज पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। बेटे की असमय मौत की खबर मिलते ही परिवार और पूरे मोहल्ले में मातम छा गया।
जांच कर रही पुलिस
पुलिस ने मामले में कोच और कॉलेज प्रशासन की भूमिका की जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर निरंजन यादव ने भी घटना को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।