AK-47 लेकर सड़कों पर घूमता था ‘छोटू धनबादिया’...
प्रयागराज में STF ने किया ढेर, STF पर भी की AK - 47 से फायरिंग...
24 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उसके पास AK-47 थी, हत्याएं उसका शौक और दहशत उसकी पहचान थी। झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर आशीष रंजन उर्फ छोटू धनबादिया आखिरकार STF की गोलियों के सामने ढेर हो गया। प्रयागराज के शंकरगढ़ इलाके में गुरुवार को हुई इस मुठभेड़ ने तीन राज्यों की पुलिस को राहत की सांस दी है। जिस अपराधी के नाम से धनबाद, पटना और प्रयागराज में लोग कांपते थे, वो अब इतिहास बन चुका है।
शंकरगढ़ में हुई 10 मिनट की भिड़ंत, 30 राउंड फायरिंग में मारा गया गैंगस्टर
STF इंस्पेक्टर जेपी राय के मुताबिक, आशीष रंजन झारखंड से एमपी होते हुए प्रयागराज पहुंचा था। सर्विलांस से उसकी लोकेशन पकड़ी गई और शंकरगढ़ के शिवराज चौराहे पर टीम ने घेराबंदी कर दी। बाइक से आता देख STF ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन आशीष ने बाइक की रफ्तार तेज कर दी और कुछ दूर जाकर AK-47 से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद STF ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान 10 मिनट तक गोलीबारी चली, जिसमें कुल 30 राउंड फायर हुए, जिसमें से 16 राउंड STF की तरफ से चलाए गए। जवाबी फायरिंग में आशीष रंजन घायल होकर गिर पड़ा। उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
एनकाउंटर का वीडियो वायरल, जंगल में खून से लथपथ पड़ा दिखा गैंगस्टर
मुठभेड़ के तुरंत बाद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आशीष रंजन जंगल में पड़ा है और एक STF जवान कह रहा है, "अभी जिंदा है, जल्दी अस्पताल ले चलो।" पास में एंबुलेंस खड़ी नजर आ रही है, जो उसे उठाकर अस्पताल लेकर जाती है। लेकिन जिंदगी से उसकी जंग वहीं खत्म हो चुकी थी।
कौन था छोटू धनबादिया, जिसके नाम से कांपता था पूरा इलाका ?
आशीष रंजन उर्फ छोटू धनबादिया झारखंड के धनबाद जिले का रहने वाला था। उस पर झारखंड और बिहार में 20 से ज्यादा संगीन मुकदमे दर्ज थे। हत्या, रंगदारी, असलहा तस्करी और गैंगवार। अपराध की शायद ही कोई ऐसी श्रेणी बची हो जिसमें उसका नाम ना हो।
वह कभी अमन सिंह गैंग का शूटर हुआ करता था। अमन सिंह के इशारे पर कई हत्याएं कीं, लेकिन बाद में दोनों के बीच खटास आ गई। खटास इतनी बढ़ी कि आशीष ने अमन सिंह की हत्या ही जेल में करवा दी। वारदात के बाद AK-47 लेकर सड़कों पर घूमते हुए धमकी दी, “धनबाद में रहना है तो रंजन का कहना मानना होगा।”
हत्याओं की लंबी फेहरिस्त, छोटे से छोटू तक बना खूनी दास्तान
छोटू पर जिन बड़ी हत्याओं के केस दर्ज थे उनमें प्रमुख हैं:
- नीरज सिंह हत्याकांड – धनबाद के मेयर की दिनदहाड़े हत्या।
- लाला खान मर्डर केस – 2021 में सरफुल हसन उर्फ लाला की हत्या।
- समीर मंडल मर्डर केस – जमीन कारोबारी की हत्या के बाद पहली बार जेल गया।
- अमन सिंह की जेल में हत्या – पुराने बॉस को भी नहीं छोड़ा।
इनके अलावा अमन सिंह, समीर मंडल, लाला खान, नीरज सिंह और एक अन्य हत्या मामले में उसकी तलाश थी। छोटू कुल 5 हत्याओं में वह मोस्ट वांटेड बना हुआ था।
हाइटेक हथियारों का सप्लायर बना था गैंगस्टर
STF के अनुसार, आशीष सिर्फ हत्याएं नहीं करता था, बल्कि यूपी के कई गैंगों को एके-47, पिस्टल और 9mm कारतूस सप्लाई भी करता था। प्रयागराज में भी वह किसी बड़ी वारदात की फिराक में था। मौके से AK-47, एक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं।
तीन राज्यों में फैला आतंक, अब खत्म हुआ खौफ का नाम
धनबाद, पटना और अब प्रयागराज, तीन राज्यों में अपना नेटवर्क फैला चुका छोटू धनबादिया आखिरकार पुलिस के लिए एक खतरे की घंटी बन चुका था। STF को लंबे समय से उसकी तलाश थी। प्रयागराज में हुए इस ऑपरेशन से पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। एक ऐसा अपराधी, जिसने खुद को ‘रूलर ऑफ धनबाद’ घोषित कर रखा था, आज निःशब्द हो गया।