प्रयागराज-वाराणसी में बाढ़ का कहर, घरों में घुसा पानी, नाव से ही हो रहा आवागमन,
लोग सुरक्षित स्थानों की ओर कर रहें हैं पलायन
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और वाराणसी जिले में गंगा और यमुना नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि के कारण बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है। बेली इलाके में जलस्तर इतना बढ़ गया है कि लोगों को आवागमन के लिए नावों का सहारा लेना पड़ रहा है। वाराणसी के राजापुर और गंगानगर मोहल्लों से लोग परिवार और जरूरी सामान लेकर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार दोनों नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से केवल एक मीटर नीचे है।
पिछली बाढ़ से लौटे लोग फिर संकट में
स्थानीय लोगों का कहना है कि एक महीने के भीतर यह दूसरी बार है जब उन्हें बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है। पिछली बार बाढ़ का पानी उतरते ही लोग घरों की सफाई कर सामान्य जीवन में लौटे थे, लेकिन अब मोहल्लों में पानी घुसने से जनजीवन फिर अस्त-व्यस्त हो गया है। बाढ़ से आर्थिक नुकसान बढ़ रहा है और मच्छरों की भरमार से स्वास्थ्य संबंधी खतरे भी उत्पन्न हो रहे हैं।
वाराणसी में हालात बिगड़े, वरुणा भी उफान पर
वाराणसी में गंगा का जलस्तर बीते 48 घंटे में लगभग तीन मीटर बढ़कर चेतावनी बिंदु को पार कर गया है। यह पहली बार है जब एक ही महीने में दूसरी बार गंगा ने चेतावनी बिंदु पार किया है। जलस्तर हर घंटे करीब तीन सेंटीमीटर बढ़ रहा है और गुरुवार तक लाल निशान पार करने की आशंका जताई जा रही है। गंगा का पानी दशाश्वमेध, अस्सी, सामने घाट और मणिकर्णिका घाट से होकर शहर की गलियों और रिहायशी इलाकों में प्रवेश कर गया है। दशाश्वमेध घाट की जल पुलिस चौकी डूब चुकी है, जबकि शीतला मंदिर का ऊपरी हिस्सा ही पानी से बाहर नजर आ रहा है। अस्सी से राजघाट के बीच तीन हजार से अधिक मंदिर बाढ़ के पानी में समा गए हैं।
वरुणा नदी में उफान, तटवर्ती इलाके प्रभावित
सहायक नदी वरुणा में भी उफान से तटवर्ती इलाके प्रभावित हो रहे हैं। प्रशासन प्रभावित लोगों को राहत शिविरों में पहुंचा रहा है। नदी विज्ञानी प्रो. बीडी त्रिपाठी के अनुसार, यह पहला मौका है जब बनारस में केवल एक महीने के भीतर दूसरी बार बाढ़ जैसी स्थिति बनी है। केंद्रीय जल आयोग ने चेतावनी दी है कि बलिया में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से डेढ़ मीटर ऊपर है और यह अब तक के उच्चतम बाढ़ बिंदु की ओर बढ़ रहा है।