प्रेमानंद तो चला जाएगा, पर राधा नाम रह जाएगा…प्रेमानंद जी महाराज का भावुक बयान,
बिग बॉस विजेता एल्विश यादव पहुंचे मिलने
15 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज इन दिनों अपनी सेहत को लेकर चर्चा में हैं। कई दिनों से वे रात्रि पदयात्रा पर नहीं निकल पा रहे हैं, लेकिन उनके भक्तों का प्रेम और भक्ति कम नहीं हुई है। रोजाना सैकड़ों लोग उनके दर्शन के लिए मार्ग पर बैठते हैं, ताकि अपने गुरु को एक झलक देख सकें। इस बीच, महाराज का स्वास्थ्य ठीक न होने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बताया गया है कि प्रेमानंद जी की दोनों किडनियां फेल हो चुकी हैं, जिसके चलते उन्होंने अपनी पदयात्रा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है।
एल्विश यादव पहुंचे महाराज के दर्शन करने हाल ही में फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव वृंदावन पहुंचे और प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात की। इस दौरान कई अन्य भक्त भी मौजूद थे। एक ब्रजवासी भक्त ने महाराज से भावुक होकर पूछा महाराज, आपके बाद हमारा क्या होगा? इस सवाल पर प्रेमानंद जी ने जो जवाब दिया, उसने वहां मौजूद हर व्यक्ति को भावुक कर दिया। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, प्रेमानंद तो चला जाएगा, लेकिन राधा नाम रह जाएगा। प्रेमानंद के द्वारा गाया गया राधा नाम की छाप जन-जन में रहेगी। उनकी यह बात सुनकर उपस्थित सभी भक्तों की आंखें नम हो गईं।
अब कुछ ठीक होने को बचा नहीं… राधा नाम का प्रभाव रहेगा’ प्रेमानंद जी ने अपनी सेहत के बारे में बात करते हुए कहा कि अब उनकी हालत में सुधार की उम्मीद नहीं है। उन्होंने कहा, आपसे बात हो रही है, मिल पा रहे हैं इतना स्वास्थ्य ठीक है। मेरे दोनों किडनी फेल हो चुकी हैं, अब तो भगवान के घर जाना है। भगवान चाहें तो मरे को भी जिंदा कर दें, लेकिन हमारी आशा अब नहीं रही। उन्होंने आगे कहा कि हर चीज नश्वर है, लेकिन राधा नाम अमर रहेगा। उनकी बातों में एक ओर आध्यात्मिक शांति थी तो दूसरी ओर सांसारिक विरक्ति झलक रही थी।
भक्तों की दुआओं में हैं महाराज महाराज के स्वास्थ्य को लेकर पूरे देश में उनके अनुयायी प्रार्थना और सत्संग के माध्यम से उनकी दीर्घायु की कामना कर रहे हैं। प्रेमानंद जी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं देश ही नहीं, विदेशों में भी उनके लाखों अनुयायी हैं। वे अपने सत्संगों में सांसारिक मोह से ऊपर उठकर भक्ति और प्रेम का संदेश देते हैं। सोशल मीडिया पर भी उनके वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं, जहां भक्त उनकी एक झलक पाने को आतुर रहते हैं।