डॉक्टर तो पधार गए, मरीज अभी जिंदा है…
प्रेमानंद महाराज की हंसी का वीडियो वायरल
3 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज की हंसी और उनके जीवन की अद्भुत ऊर्जा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में संत प्रेमानंद जोर-जोर से हंसते हुए कहते हैं, डॉक्टर तो पधार गए, मरीज अभी जिंदा है। यह दृश्य वहां मौजूद अन्य संतों को भी हंसी से लोटपोट कर देता है। प्रेमानंद महाराज लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना कर रहे हैं, लेकिन फिर भी श्रद्धालुओं से मिलना और उनका मार्गदर्शन करना नहीं छोड़ते।
डॉक्टर और जीवन पर अनोखी बातें हाल ही में एक संत प्रेमानंद से मिलने आए और पुराने समय की यादों को साझा करने लगे। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आपका इलाज करने वाले डॉक्टर अब इस दुनिया में नहीं हैं। प्रेमानंद ने हंसते हुए जवाब दिया कि डॉक्टर पधार गए, लेकिन मरीज अभी जिंदा है। इसी दौरान प्रेमानंद ने उस होमियोपैथी डॉक्टर और टंडन साहब का भी जिक्र किया, जिन्होंने उन्हें भविष्य में ढाई से पांच साल तक जीवित रहने का अनुमान दिया था। उन्होंने कहा कि ये बताने वाले स्वयं अब नहीं रहे, लेकिन हम अभी भी जीवित हैं। इस पर वहां मौजूद सभी संत जोर-जोर से हंसने लगे।
भक्ति और जीवन का संदेश प्रेमानंद महाराज वृंदावन में अपने आश्रम में नियमित रूप से भजन, कीर्तन और प्रवचन करते हैं। वे राधा-कृष्ण के परम भक्त हैं और जीवनभर भक्ति मार्ग का अनुसरण कर रहे हैं। उनका जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था, लेकिन बचपन से ही उनमें भगवान के प्रति असाधारण लगाव था। वे मंदिरों में समय बिताते, भजन-संकीर्तन करते और भगवद्गीत व पुराणों का अध्ययन करते। उनकी गहन श्रद्धा और भक्ति ने उन्हें समाज में एक सम्मानित संत के रूप में स्थापित किया।
समाज और श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणा उनकी हंसी, जीवन की सहजता और भगवान के प्रति गहन श्रद्धा लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हुई है। स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के बावजूद प्रेमानंद महाराज अपने आश्रम में नियमित रूप से श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन करते हैं और भक्ति के महत्व को जीवंत उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करते हैं।