10 टीमें, 7 टुकड़े और लिव-इन पार्टनर की करतूत… ऐसे खुली रचना यादव हत्याकांड की गुत्थी
जानें क्या है मामला
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
MP News: मध्य प्रदेश की रचना यादव हत्याकांड ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। रचना यादव की लाश झांसी के एक कुएं से बोरी में बंद हालत में मिली थी। यह लाश एक-दो नहीं बल्कि सात टुकड़ों में बरामद हुई थी। शव से सिर और पैर गायब थे, जिससे पुलिस को पहचान करने में बड़ी मुश्किल आई। बाद में पहचान होने पर यह मामला और भी खौफनाक निकलकर सामने आया। अब पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए रचना के लिव-इन पार्टनर संजय पटेल, उसके भतीजे संदीप पटेल और साथी प्रदीप अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया है।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
13 अगस्त को झांसी के एक किसान ने अपने खेत के कुएं में दो बोरियां देखीं। जब इन्हें बाहर निकाला गया तो ग्रामीण दंग रह गए। बोरियों से महिला के शव के सात टुकड़े मिले थे। सिर और पैर गायब होने से शव की पहचान करना पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई। इसके बाद झांसी पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर की जांच के लिए 10 टीमों का गठन किया और 100 से ज्यादा गांवों में छानबीन की। हजारों पोस्टर लगाए गए। आखिरकार एक सुराग ने मामले से पर्दा उठा दिया।
शादी टूटी, फिर शुरू हुआ विवाद
जांच में पता चला कि शव मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले की रचना यादव का है। उसकी शादी पांच साल पहले हुई थी लेकिन विवाद के चलते पति से अलग हो गई और मायके आकर रहने लगी। इसी दौरान उसका झांसी के महेबा गांव निवासी शिवराज यादव से संबंध बन गया और वह उसके साथ रहने लगी। लेकिन बाद में रचना ने शिवराज के बड़े भाई पर दुष्कर्म और हत्या की कोशिश का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज करा दी, जिसमें शिवराज का भी नाम शामिल था। रचना इसी मामले की पैरवी के लिए गरौठा कोर्ट जाया करती थी। वहीं उसकी मुलाकात तत्कालीन ग्राम प्रधान संजय पटेल से हुई और दोनों के बीच संबंध बन गए। लेकिन रचना ने संजय पर शादी का दबाव डालना शुरू कर दिया। संजय पहले से शादीशुदा था और इस रिश्ते से पीछा छुड़ाना चाहता था।
हत्या की साजिश और अंजाम
पुलिस के अनुसार, शादी का दबाव बढ़ने पर संजय पटेल ने अपने भतीजे संदीप पटेल और उसके दोस्त प्रदीप अहिरवार के साथ मिलकर रचना को रास्ते से हटाने का फैसला किया। 9 अगस्त को संजय ने रचना को मिलने के लिए बुलाया। वहीं पर उसका गला घोंटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव के सात टुकड़े कर दिए गए। पहचान छुपाने के लिए सिर और पैर लखेरी नदी में फेंक दिए गए और बाकी हिस्सों को बोरी में भरकर कुएं में डाल दिया गया।
पुलिस की कार्रवाई
मुख्य आरोपी संजय पटेल और संदीप पटेल को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब तीसरे आरोपी प्रदीप अहिरवार को भी मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया। मुठभेड़ में प्रदीप के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने बताया कि रचना और संजय लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे, लेकिन शादी को लेकर हुए विवाद के चलते यह हत्या हुई। तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही इस जघन्य हत्याकांड की गुत्थी पूरी तरह सुलझ गई है।