रायबरेली में अधिकारियों को लापरवाही करना पड़ा भारी,
बिजली विभाग के तीन अभियंताओं को किया गया निलंबित
11 days ago
Written By: State Desk
लखनऊ। रायबरेली में निर्माणाधीन 440 केवी बिजली घर के ट्रांसमिशन को लेकर लापरवाही करना अधिकारियों को भारी पड़ गया। सलोन में पिछले महीने निर्माणाधीन 400 केवी ट्रांसमिशन में आग से जले 10 करोड़ के उपकरणों के मामले में तीन अभियंताओं को जांच के बाद निलंबित कर दिया गया है।
उपकरणों को ठीक से नहीं रखने से हुआ विभाग को नुकसान
मामले की जांच में पाया गया कि ट्रांसमिशन में रखे उपकरणों का ठीक से रखरखाव नहीं किया गया था। इसके कारण आग लगने के बाद विभाग को भारी नुकसान हुआ। मामले में अधिशासी अभियंता पवन कुमार, उपखंड अधिकारी सौरभ जायसवाल और अवर अभियंता राजकुमार पटेल की लापरवाही सामने आई है। प्रबंध निदेशक ने तीनों अभियंताओं को निलंबित कर मुख्य अभियंता कार्यालय पारेषण लखनऊ में संबंद्ध किया है।
सरपत में आग लगाने से जले उपकरण
सलोन के सिरसिरा में करीब 375 करोड़ रुपए की लागत से ट्रांसमिशन का निर्माण चल रहा है। 22 मार्च को बाउंड्रीवाल के बाहर सरपत में आग लग गई। इससे परिसर के अंदर आग पहुंच गई। इसमें लकड़ी से पैक 220 केवी लाइन के उपकरण भी जल गए। प्रबंध निदेशक डॉ. रूपेश कुमार ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर मामले की जांच कराई। जांच में पाया गया कि ट्रांसमिशन में आग बुझाने के समुचित संसाधन नहीं थे। जानकारी मिली कि उपकरणों को खुले में रखा गया, जबकि इन्हें किसी स्टोर में पूरे सुरक्षित तरीके से रखा जाना था। आग से करीब 40 फीसदी उपकरण खराब हो गए हैं। गौरतलब है कि 22 मार्च को सलोन के सिरसिरा में निर्माण धीन 440 केवी पावर हाउस के लिए यहां खुले में स्टोरेज करके रखे हुए लगभग 16 जीआईएस मॉड्यूल उपकरण, केबिल, अन्य उपकरण जिसका प्रयोग विद्युत उपकेंद्र के बनने में किया जाना था रखे गए थे।