चोर समझकर युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट,
मौत के बाद रेलवे लाइन पर फेंका गया शव, वीडियो से खुला राज़
22 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार रात को ईश्वरदासपुर गांव में एक संदिग्ध व्यक्ति को चोर समझकर ग्रामीणों ने बेरहमी से पीटा। युवक ने कई बार खुद को निर्दोष बताया, लेकिन लोगों की बेरहमी नहीं रुकी। उसकी इस पिटाई में मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने शव को रेलवे लाइन के पास अर्धनग्न अवस्था में फेंक दिया, ताकि इसे हादसे का रूप दिया जा सके। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुआ यह हादसा रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के ईश्वरदासपुर गांव में गुरुवार की रात कुछ ग्रामीणों ने एक युवक को संदिग्ध समझकर पकड़ लिया। पहले उन्होंने युवक पर लात-घूंसे बरसाए। इसके बाद कुछ लोगों ने बेल्ट के साथ भी हमला किया। युवक बार-बार अपने आप को निर्दोष बताते हुए गिड़गिड़ाया, लेकिन किसी को उस पर तरस नहीं आया। पिटाई इतनी बेरहम थी कि युवक तड़प-तड़प कर दम तोड़ गया।
शव को रेलवे लाइन पर फेंका युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने शव को रेलवे लाइन के पास अर्धनग्न हालत में फेंक दिया। उनका इरादा यह था कि मामला हादसे के रूप में दिखाई दे। लेकिन घटनास्थल का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक को कितनी बेरहमी से पीटा गया।
पुलिस की कार्रवाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि पिटाई करने वाले लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मृतक की पहचान की जा रही है, ताकि उसके परिजनों से संपर्क किया जा सके और न्याय सुनिश्चित किया जा सके।