स्वामी प्रसाद मौर्य को थप्पड़ मारने वाले रोहित द्विवेदी को मिला 11 लाख का इनाम,
आशीष तिवारी ने थमाया चेक, कहा जूता मारने पर मिलेंगे 21 लाख
20 days ago
Written By: News Desk
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर हुए हमले के बाद अब मामला और भी गरमा गया है। हाल ही में सलोन क्षेत्र के निवासी आशीष तिवारी ने उस युवक को 11 लाख रुपये का चेक भेंट किया है, जिसने मौर्य को थप्पड़ मारा था। यह घटना न केवल इलाके में सनसनी फैला रही है, बल्कि राजनीतिक हलकों में भी बड़ी चर्चा का विषय बन गई है। यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसकी गूंज राज्यभर में सुनाई दे रही है।
स्वागत के बीच थप्पड़, फिर इनाम
पिछले सप्ताह रायबरेली में एक स्वागत समारोह के दौरान रोहित द्विवेदी नाम के युवक ने स्वामी प्रसाद मौर्य को माला पहनाने के बाद अचानक थप्पड़ मार दिया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। पुलिस ने तुरंत रोहित को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन अब एक नया मोड़ तब आया, जब आशीष तिवारी ने इस कृत्य का समर्थन करते हुए रोहित को 11 लाख रुपये का चेक दिया।
आशीष तिवारी का बयान और बड़ा ऐलान
आशीष तिवारी ने एक वीडियो संदेश में कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य हमारे आराध्य देवों का अपमान करते रहे हैं, जिससे हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। रोहित ने उन्हें उनकी औकात दिखाई है, इसलिए मैंने उसे इनाम दिया। उन्होंने आगे कहा कि यदि भविष्य में कोई मौर्य को जूते से मारेगा, तो उसे 21 लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं इस कदम ने राजनीति और समाज में बंटवारा पैदा कर दिया है। मौर्य के समर्थकों ने इसे कानून-व्यवस्था की विफलता बताया और निंदा की। दूसरी ओर, कुछ स्थानीय लोग और संगठन इसे धार्मिक भावनाओं की रक्षा का प्रयास मान रहे हैं।
पुलिस जांच और मौर्य की प्रतिक्रिया
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और आशीष तिवारी से पूछताछ की संभावना जताई है। वहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य ने इसे गुंडाराज का प्रतीक बताया और सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसे कृत्य लोकतंत्र और कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा हैं।