रायबरेली से चौंकाने वाला मामला: सात बच्चों की मां 22 साल के भांजे संग फरार,
पति ने थाने में दी तहरीर
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: रायबरेली जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां सात बच्चों की मां अपने ही 22 वर्षीय भांजे के साथ घर छोड़कर फरार हो गई। यह घटना महराजगंज क्षेत्र के पूरे अचली गांव की है। महिला के फरार होने के बाद पति सातों बच्चों के साथ थाने पहुंचा और पत्नी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि महिला बच्चों को घर में बंद कर अपने प्रेमी संग चली गई। फिलहाल यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
पीड़ित पति राजकुमार ने पुलिस को बताया कि वह अचली गांव का रहने वाला है और दिल्ली में अपनी पत्नी लालती व सात बच्चों के साथ रहकर फार्महाउस में माली का काम करता है। बीते 2 अगस्त को उसने पत्नी को तीन लाख रुपये देकर गांव भेजा था ताकि निर्माणाधीन मकान की छत डलवाई जा सके। लेकिन एक सप्ताह बाद जब उसने जानकारी ली तो पता चला कि न तो पत्नी गांव पहुंची और न ही मकान के लिए कोई निर्माण सामग्री खरीदी गई। जांच-पड़ताल के बाद राजकुमार को मालूम हुआ कि उसकी पत्नी लालती हैदरगढ़ क्षेत्र के देवैचा मजरे लाही गांव में अपने भांजे उदयराज के साथ रह रही है।
पति के साथ लौटने से किया इनकार
राजकुमार का कहना है कि जब वह रिश्तेदारों के साथ वहां पहुंचा तो पत्नी ने साफ कहा कि उसने उदयराज के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है और अब उसी के साथ रहना चाहती है। जब पति ने बच्चों की जिम्मेदारी के बारे में पूछा तो उसने किसी भी तरह की जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया। काफी समझाने और मान-मनौव्वल के बाद भी महिला पति के साथ जाने को तैयार नहीं हुई। हताश पति सातों बच्चों के साथ थाने पहुंचा और पुलिस से मदद मांगी।
पुलिस ने शुरू की जांच
इस मामले पर महराजगंज कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।