राहुल गांधी ने हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से 10 जनपथ पर की मुलाकात,
न्याय तक लड़ाई जारी रखने का भरोसा
1 months ago
Written By: Aniket prajapati
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की निर्मम हत्या से जुड़ी पीड़ित परिवार से कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को नई दिल्ली स्थित 10 जनपथ पर मुलाकात की। हरिओम के माता-पिता और छोटी बहन पहुँचे और राहुल गांधी ने उन्हें आश्वस्त किया कि कांग्रेस इस मुक़दमे को न्याय मिलने तक लड़ती रहेगी। परिजनों ने राहुल का धन्यवाद किया और कहा कि उनका साथ मिलने से उन्हें हिम्मत मिली है। मुलाकात के बाद परिवार को कांग्रेस कार्यालय 24, अकबर रोड से बाहर निकलते देखा गया।
कुशुम ने बताई सहायता और इलाज की जानकारी
परिवार की सदस्य कुशुम वाल्मीकि ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि राहुल गांधी ने कल रात फोन कर मुलाकात की पेशकश की और आज वे मिले। कुशुम ने कहा कि राहुल ने उनके कठिन समय में साथ दिया और भाई के मामले तथा परिवार की परेशानियों का पूरा हाल पूछा। उन्होंने यह भी बताया कि परिवार की बड़ी बहन का ब्रैस्ट कैंसर का इलाज राहुल की पहल पर करवाया गया और ऑपरेशन सफल रहा। राहुल ने उसका स्वास्थ्य हाल जानकर परिवार की चिंता साझा की।
राहुल की लगातार निगरानी और आश्वासन
मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने स्पष्ट कहा कि वे इस केस पर व्यक्तिगत रूप से नजर बनाए हुए हैं और न्याय के लिए हर कार्रवाई पर ध्यान रखेंगे। कुशुम ने कहा कि राहुल ने शुरू से अंत तक परिवार के साथ खड़े रहने का वादा किया है। परिवार ने राहुल के इस सहयोग के लिए इण्टरनल धन्यवाद व्यक्त किया।
हरिओम की हत्या ने फैलाई थी सार्वजनिक आक्रोश की लहर
रायबरेली में 2 अक्टूबर को हुई हरिओम वाल्मीकि की पिटाई और हत्या ने पूरे प्रदेश में गहरा आक्रोश जन्मा था। घटनाकारियों के हाथों हुई पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें पीड़ित ने बचाने के लिए राहुल गांधी का नाम लिया था। बावजूद इसके उसे लगातार पीटा गया और उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद राहुल तत्काल रायबरेली पहुंचे, परिवार से मिले और सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की थी।
सियासी और सामाजिक प्रतिक्रिया
हरिओम की हत्या को लेकर राजनीति गरमाई; कांग्रेस ने इसे दलित उत्पीड़न करार दिया जबकि विपक्ष और सामाजिक संगठन ने दोषियों पर कड़ी सजा की माँग की। मामले में कई आरोपियों को जेल भेजे जाने की चर्चा रही और परिवार ने बताया कि कुछ आरोपी हाल में जेल में हैं। राहुल से मिलने के बाद परिवार ने कहा कि अब उन्हें उम्मीद है कि मामला न्याय के स्तर तक पहुँचाया जाएगा और वे लड़ाई नहीं छोड़ेंगे।